अखिल भारतीय साहित्य परिषद ने आयोजित की वासंती काव्य गोष्ठी

Advertisements

जमशेदपुर :- अखिल भारतीय साहित्य परिषद,जमशेदपुर इकाई ने ऋतुराज वसंत के स्वागत में एक वासंती काव्य गोष्ठी का आयोजन परिषद के कला एवं संस्कृति सचिव वसंत जमशेदपुरी के आवास “राम दरबार” में किया | कार्यक्रम के आरंभ में सभी का स्वागत ठंडाई व गुलाल से किया गया ,वाग्देवी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के पश्चात शैलेन्द्र पाण्डे शैल की अध्यक्षता एवं निवेदिता श्रीवास्तव के संचालन में गीत,गजल,तथा विभिन्न छंदों में शृंगार रस की बौछार से गोष्ठी वसंत के उत्सव में रंग गयी | कार्यक्रम में शैलेन्द्र पाण्डे शैल,ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र,मेहा मिश्रा,सुखबीर कौर,आरती श्रीवास्तव,निवेदिता श्रीवास्तव,राजमंगल पाण्डे,डॉक्टर अरुण कुमार शर्मा ,संतोष चौबे एवं वसंत जमशेदपुरी ने काव्यपाठ किया | कार्यक्रम में आतिथेय से लेकर श्रोता तक की भूमिका निभाने वालों में मुन्नी देवी,पूनम डालमिया,अनुश्री अग्रवाल एवं पूजा वानखेड़े की उपस्थित सराहनीय रही,अंत में अल्पाहार के पश्चात धन्यवाद ज्ञापन वसंत जमशेदपुरी ने किया |

Advertisements
Advertisements
See also  बर्मामाइंस में वर्चस्व की जंग: हवाई फायरिंग और चापड़ से हमला, इलाके में दहशत

You may have missed