प्राचीन शिव काली मंदिर में अखंड हरिनाम संकीर्तन शुरू, महिलाओ ने भी जमकर दी प्रस्तुति,शामिल हुए पुरेंद्र, कराया जाएगा मंदिर का जीर्णोद्धार
आदित्यपुर (अभय कुमार मिश्रा):-सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर कॉलोनी रोड नंबर 7 स्थित शिव- काली मंदिर में श्री कृष्ण कन्हैया रामायण मंडली की ओर से अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ किया गया, जिसकी पूर्णाहुति कल यानी सोमवार को होगी. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शुरू हुए अखंड हरिनाम संकीर्तन से पूरा क्षेत्र हरे राम- हरे राम- राम राम- हरे हरे- हरे कृष्ण- हरे कृष्ण- कृष्ण कृष्ण- हरे हरे महा मंत्र से गुंजायमान हो उठा.
इस हरिनाम संकीर्तन में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द नारायण सिंह शामिल हुए और राम नाम का जाप कर क्षेत्र के शांति सुख और समृद्धि की कामना की. उन्होंने बताया कि आदित्यपुर के सबसे प्राचीनतम धरोहरों में से एक प्राचीन शिव- काली मंदिर है. जिसकी स्थापना महान पंडित गौर चंद्र चटर्जी द्वारा की गई थी. उनके अनुयायी, न केवल आदित्यपुर बल्कि झारखंड, बिहार और बंगाल तक फैले हैं. इस अवसर पर उस महान विभूति को नमन करना सुखद अनुभति है. उन्होंने कहा कि इस अनुष्ठान में शामिल होने का अवसर मिला यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने आयोजक मंडली एवं मंदिर कमेटी को आश्वासन दिया, कि जल्द ही मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जाएगा एवं सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा, ताकि इस ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित किया जा सके.
उक्त आयोजन को सफल बनाने में कृष्ण कन्हैया रामायण मंडली आदित्यपुर- 2, भोला अखाड़ा आदित्यपुर- 2, सखी भजन संग्रह आदित्यपुर- 2, तुलसीकृत रामायण मंडली आदित्यपुर- 2, नवयुवक संघ मंडली गरमनाला, हनुमान रामायण मंडली रामनगर, नवयुवक संघ मंडली सतबहिनी- गम्हरिया, विद्युत नगर आदित्यपुर- 1, बाबा आश्रम मंडली आदित्यपुर- 2, बालाजी रामायण मंडली आदित्यपुर- 2 संपन्न कराएंगे.
आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के द्वारिका सिंह, गणेश सिंह, धनंजय सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, हरिद्वार खरवार, नंदलाल प्रसाद, हरिकिशन सिंह सहित तमाम बस्तीवासी तन मन और धन से जुटे रहे.