आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने सरयू राय पर लगाए गंभीर आरोप, बलात्कारियों को संरक्षण देने की भी कही बात…

0
Advertisements

 

जमशेदपुर:- जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय पर आरोप लगाते हुए आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने सरयू राय के द्वारा लिखी गई पत्र के आलोक में बयान जारी कर बताया कि सौदेबाजी में फेल हुए विधायक द्वारा आरोप लगा मुंह बंद कराने का प्रयास किया गया था और मुझे पूर्व में भी इसकी आशंका थी , मेरे ऊपर लगे सारे मामले माननीय न्यायलय में लंबित है और विचाराधीन है हर जांच को तैयार हूं और अगर जरूरत पड़ी तो जेल जाने को भी तैयार रहूंगा लेकिन सरयू राय जैसे भ्रष्ट नेता जो स्वय सौदेबाज के सौदागर है, लेकिन आप बलात्कारियों को सरंक्षण दिए है उसका क्या करेंगे , इसपर भी अपनी स्थिति साफ करे ।
साथ ही अप्पू तिवारी ने कहा की आप से बड़ा दबंग कौन है जो कई बलात्कारियों को संग में लेकर घूमते है आपके भी रंगीन इतिहास के पन्ने है मेरे पास जल्द ही पर्दाफाश करूंगा , आप जैसे लोग मंदिर के जमीन कब्जाने की बात भी ऑडियो के रूप में है इसे भी जल्द सार्वजनिक करूंगा ।
अप्पू तिवारी ने कहा की गांव से शहर से लेकर गांव तक के आपके रंगीन मिजाज की फाइल भी मेरे पास है आप हिंदू और हिंदुत्व से नही सकते है तो मिथ्या आरोप लगा सुर्खिया बटोरना चाहते है ।
अप्पू तिवारी ने यह भी कहा कि सरयू राय जी यह भी बताएं की किस योग्यता के आधार पर अपने परिवार की बहु को टाटा कंपनी में नौकरी दिलाए है इस योग्यता के लिए शहर में कोई और नहीं था क्या इसका भी खुलासा करिए कौन सा व्यवसाय है जिससे राय बिल्ला खड़ा हो गया , उक्त महिला का भी नाम बता दीजिए जिसका 18 एकड़ जमीन हड़प कर रखे है इसका भी खुलासा कर दीजिए पद का दुरुपयोग कर आप सत्ता में मलाई खाने वाले पहले और आखिरी व्यक्ति है आप।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed