एयर शो रांची: सूर्य किरण टीम के हैरतअंगेज करतबों ने मोहा दिल, भारी भीड़ ने देखा अद्भुत नजारा…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:राजधानी रांची के नामकुम स्थित खोजाटोली आर्मी ग्राउंड में रविवार को एक बार फिर आसमान में भारतीय वायुसेना का शौर्य देखने को मिला। एयर शो के दूसरे दिन 9 एयरक्राफ्ट ने आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाए। सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के तिरंगे धुएं के साथ किए गए रोमांचक स्टंट ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


हजारों की संख्या में लोग एयर शो का नजारा देखने पहुंचे। आसमान में कभी नीचे गोता लगाते तो कभी ऊँचाई की ओर उड़ते विमानों ने रोमांच का अद्भुत अनुभव दिया। पूरे नामकुम इलाके में लोगों और गाड़ियों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे कई रास्तों पर जाम की स्थिति बन गई। कई लोग पैदल ही मैदान की ओर रवाना हो गए।
इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी मौजूद रहे। उन्होंने एयर शो को “चमत्कारी, अविश्वसनीय और अकल्पनीय” बताया। सूर्य किरण टीम के पायलटों को सलाम करते हुए उन्होंने कहा, “यह नया भारत है, जो आंखों में आंखें डालकर दुनिया को अपनी ताकत दिखाता है।” उन्होंने बताया कि शुक्रवार को हुई ओलावृष्टि के कारण तीन विमान क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिस कारण शनिवार को केवल छह विमान शो में शामिल हो पाए।
संजय सेठ ने यह भी आश्वस्त किया कि सितंबर महीने में एक और ऐसा ही भव्य एयर शो आयोजित किया जा सकता है, जिससे लोग एक बार फिर भारतीय वायुसेना की ताकत को नजदीक से देख सकें।
