रांची में AIMIM प्रत्याशी महताब आलम ने किया जनसंपर्क…

0
Advertisements

रांची:- 63 रांची विधानसभा क्षेत्र के मिल्लत कॉलोनी में मिल्लत कॉलोनी के युवा यूथ कमिटी के ज़िम्मेदारों ने रांची विधानसभा के AIMIM प्रत्याशी महताब आलम और हैदराबाद की टीम के इस्तक़बाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया।
मौके पर हैदराबाद से रांची पहुंचे झारखंड के चुनाव प्रभारी जनाब मिर्जा रेयाजुल हसन आफंदी एमएलसी तेलंगाना और कॉरपोरेटर जनाब सरफराज अहमद ने लोगो से महताब आलम के पक्ष मे वोट करने की अपील की । मौके पर मौजूद लोगो ने कहा इस बार रांची मे न तीर चलेगा और न ही कमल खिलेगा इस बार रांची मे तो केवल पतंग उड़ेगा।

इस कार्यक्रम में मिल्लत कॉलोनी , बसर टोली ,हिंदपीड़ी , पथलकुदवा ,आज़ाद बस्ती , करबला चौक , रमज़ान कॉलोनी , मौलाना आज़ाद कॉलोनी , अंजुमन कॉलोनी ,बरियातू  के ज़िम्मेदारों ने भाग लिया ।

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : पीएचईडी कॉलोनी बना चोरों का अड्डा, कॉलोनी में अवैध झोपड़ियों में फल फूल रहे हैं चोर बदमाश, एसडीओ ने नगर निगम प्रशासन से की अवैध झोपड़ियों को हटाने की मांग

Thanks for your Feedback!

You may have missed