थिएटर के बाद ओटीटी पर उड़ान भरेगी ‘क्रू’, रिलीज डेट पर लगी फाइनल मुहर…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- Crew On OTT करीना कपूर तब्बू और कृति सेनन स्टारर कॉमेडी फिल्म क्रू ने सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। जिसके चलते ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई। रिलीज के करीब दो महीनों के बाद अब क्रू ओटीटी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कब और कहां होने वाली है।

Advertisements

निर्देशक राजेश ए कृष्णन की फिल्म क्रू ने अपनी शानदार कहानी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। करीब दो महीने पहले सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की इस कॉमेडी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाकेदार प्रदर्शन कर के दिखाया है।

अब क्रू थिएटर के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचाने के लिए तैयार है। गुरुवार को मेकर्स की ओर से क्रू की ओटीटी रिलीज का एलान कर दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि ये फिल्म कब और कहां स्ट्रीम होने वाली है।

ओटीटी पर रिलीज होगी क्रू

29 मार्च 2024 को क्रू फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। माना जा रहा था कि करीना, कृति और तब्बू जैसी तीन एक्ट्रेसेज के साथ मेकर्स ने जो दांव खेला है, वो अधिक प्रभावशाली साबित नहीं होगा, लेकिन पासा उल्टा पड़ा और क्रू ने शानदार कामयाबी हासिल करते हुए हर किसी को हैरान कर दिया था।

ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से क्रू को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, जिसकी वजह से ये फिल्म सफलता हासिल करने में कामयाब हुई। इस बीच मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की तरफ से क्रू की ओटीटी रिलीज का एलान कर दिया गया है। आज मध्यरात्रि यानी 24 मई से इस मूवी की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर कर दी जाएगी।

ऐसे में अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है तो अब आप इसका आनंद ओटीटी पर उठा सकते हैं। बता दें कि काफी समय से फैंस क्रू की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे।

बॉक्स ऑफिस पर क्रू किया धमाल

कम बजट वाली क्रू ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया था। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के अनुसार इस मूवी ने नेट 89.32 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर के दिखाया। जिसकी चलते ये फिल्म इस साल की हिट फिल्मों की सूची में शामिल हुई।

Thanks for your Feedback!

You may have missed