प्रशासन से हुई तानतानी के बाद गोलचक्कर पर एकजुट हुए प्रदर्शनकारी लगा रहे थे नारे , सिटी एसपी और एसडीओ को देखते ही मौके से उठ खड़े हुए प्रदर्शनकारी …
जमशेदपुर :- राम नवमी के उत्सव पर एक ओर जहां प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है कि वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा झांकी निकले जाने के लिए तैयार खड़ी ट्रेलर को पकड़ लिया गया. गुस्साए अखाड़ा समितियों ने विरोध जताते हुए अखाड़ा निकालने पर रोक लगा दी थी. इधर, शुक्रवार शाम प्रदर्शन करते हुए कुछ लोग साकची गोलचक्कर के पास सड़क पर बैठ गए. इस दौरान जिला प्रशासन हाय–हाय और हेमंत सोरेन हाय–हाय के नारे लगाए गए. लोगों ने प्रशासन के रवैए का जमकर विरोध किया. हालांकि इस बीच सिटी एसपी के विजय शंकर और धालभूम एसडीओ पीयूष सिन्हा मौके पर पहुंच गए. सिटी एसपी खुद अपनी जिप्सी चला रहे थे और एसडीओ उनकी बगल वाली सीट पर बैठे थे. एसपी को देखते हुए सड़क पर बैठे प्रदर्शनकारी उठ खड़े हुए और मौके से चले गए.