खबर प्रकाशित होने के बाद बिजली विभाग हुआ सक्रिय , रेलवे का काम कर रही कंपनी का तार जोड़ा गया…खतरा टला…
Advertisements
आदित्यपुर (संवाददाता ):- आरआईटी थाना क्षेत्र के आदित्यपुर 2 में रेलवे ब्रिज का रिपेयरिंग का काम करने वाली कंपनी का बिजली का तार बारिश में टूट जाने से खतरा बना हुआ था और उस तार में करंट आने की भी बात सामने आ रही थी। जिसको लोक आलोक न्यूज़ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था , जिसके बाद बिजली विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए तुरन्त तार को दुबारा ठीक करवाने का काम किया।
बता दें कि एक दूसरी कंपनी के द्वारा भी पास में ही रेलवे का काम किया जा रहा था जहाँ खतरा बना हुआ था। खबर लिखे जाने के तुरंत बाद कार्रवाई होना सराहनीय है। हालांकि जिस कंपनी ने बिजली का कनेक्शन लिया था उसके कोई स्टाफ फिलहाल मौजूद नही है।
Advertisements