उपायुक्त सूरज कुमार के आदेशानुसार अंचल कार्यालय की टीम औचक निरीक्षण करने पहुँची मदर टेरेसा ट्रस्ट के कार्यालय , ट्रस्ट का कार्यालय अब तक नही हुआ है सील…
जमशेदपुर:- जमशेदपुर के मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट का कार्यालय खुले होने और अवैध रूप से बने डोरमेट्री का इस्तेमाल करने के मामले में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देशानुसार अंचल कार्यालय की टीम ने औचक निरीक्षण किया। टीम ने पाया कि शमशेर टॉवर में मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट कार्यालय को वाकई खुला हुआ था । अंचल कर्मचारी किशन राय ने मौके स्थल का वीडियोग्राफी करते हुए अंचल कार्यालय को सूचित किया कि अब तक एनजीओ कार्यालय, पार्किंग में अवैध निर्माण और ओमप्रकाश उपाध्याय की भूमि पर खोले गये दरवाजे को प्रशासन के स्तर से सील नहीं किया गया है। और दूसरे के द्वारा इस्तेमाल भी किया जा रहा था। इस मामले की विस्तृत जानकारी प्रशासन द्वारा मुहैया नही कराई गई है। ज्ञात हो कि अवैध निर्माण डोरमेट्री का इस्तेमाल किये जाने की खबर को लोक आलोक न्यूज़ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद टीम निरीक्षण करने पहुँची।