आचार संहिता के खत्म होने के बाद अफसरों की संपत्ति का विवरण हुआ जारी, झारखंड कैडर के सचिव रैंक के दो और डीसी रैंक के 11 अफसरों के पास कोई संपत्ति नहीं, इन अधिकारियों के पास पेट्रोल पंप समेत अन्य संपति से 17 लाख का सालाना इनकम…

0
Advertisements
Advertisements

रांची:- आचार संहिता खत्म होने के बाद झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारियों की संपति का विवरण जारी किया गया है। जिसमें दिए गए जानकारी के मुताबिक झारखंड कैडर के अफसरों के पास करोड़ों के फ्लैट और जमीन है। साथ ही पेट्रोल पंप से लेकर धन संपत्ति से सालाना इनकम 17 लाख रुपये तक की है। इसमें खास बात यह है कि सचिव रैंक के दो और डीसी रैंक के 11 अफसरों के पास कोई संपत्ति नहीं है। झारखंड कैडर के 142 अफसरों ने अब तक कार्मिक को संपत्ति का ब्यौरा सौंपा है। अफसरों की धन संपत्ति देश के कोने-कोने में है। झारखंड समेत अन्य राज्यों में भी इन्होंने धन संपति अर्जित किया है। जिसमें मुख्य रूप से मिजोरम, राजस्थान, देहरादून, पश्चिम-बंगाल, बिहार, राजस्थान, कर्नाटक सहित अन्य राज्य शामिल है।

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद,गिरिडीह सहित 11 डीसी रैंक के अफसरों के पास संपत्ति नहीं…

दिए गए जानकारी के मुताबिक गिरिडीह, धनबाद, बोकारो सहित 11 डीसी रैंक के अफसरों के पास कोई संपत्ति नहीं है। इनमें नमन प्रियेश लकड़ा, माधवी मिश्रा, विजया जाधव, नारायण राव, अंजली यादव, अनन्य मित्तल, वरूण रंजन, नैंसी सहाय, भोर सिंह यादव, आदित्य कुमार आनंद, नेहा अरोड़ा और अबु इमरान शामिल हैं। वहीं सचिव रैंक के दो अफसर के श्रीनिवासन और राजेश सिंह के पास भी कोई संपत्ति नहीं है।

47 आईएएस अफसरों के पास भी कोई संपत्ति नहीं

झारखंड कैडर के 47 आईएएस अफसरों के पास भी कोई धन संपत्ति नहीं है। इनमें के श्रीनिवासन, राजेश सिंह, लोकेश बारंगे, अर्नव मिश्रा, अभिनव प्रकाश, सुलोचना मीणा, प्रांजल, दीपेश कुमारी, कृष्णाकांत, उत्कर्ष कुमार, सन्नी राज, ओमप्रकाश गुप्ता, अनिमेष रंजन, शताब्दी मजूमदार, सरीना हांसदा, रवि जैन, पीयुष सिन्हा, अनिकेत संचन, आशीष अग्रवाल, सौरभ कुमार, संदीप मीणा, जावेद हुसैन, समीरा एस, रवि आनंद, मनीष कुमार, दिनेश कुमार यादव, अभिजीत सिन्हा, उत्कर्ष गुप्ता, शशि प्रकाश सिंह, प्रेरणा दीक्षित, कुमार ताराचंद, कीर्ति श्री, हेमंत सती, विशाल सागर, करण सत्यार्थी, हिमांशु मोहन, नमन प्रियेश लकड़ा, माधवी मिश्रा, विजया जाधवा, नारायण राव, अंजली यादव, अनन्य मित्तल, वरूण रंजन, नैंसी सहाय, भोर सिंह यादव, आदित्य कुमार आनंद, नेहा अरोड़ा और अबु इमरान शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन IAS अधिकारियों के पास इतनी है संपति…

एन एन सिन्हा – पटना, लोहिया नगर में फ्लैट, कीमत- 6,64270, सालाना इनकम 1.20 लाख

रांची सांगा में 18 डिसमिल जमीन, कीमत 8.51 लाख

कांके तुडहुली में 97 डिसमिल जमीन, कीमत, 30,5000 रुपये

रांची बोड़या में 2880 वर्गफीट जमीन, कीमत 8.51 लाख

रांची ओन्या में फ्लैट, कीमत 22.45 लाख

यूपी, खजूरा में जमीन 1.545 हेक्टेयर, कीमत 74 लाख

गौतमबुद्धानगर, यूपी में घर, कीमत 1.40 करोड़

अलका तिवारी

फतेहपुर में कृषि जमीन 1.44 हेक्टेयर, कीमत 15 लाख,

नोएडा में 416 वर्गमीटर में घर, कीमत 16.50 लाख

रांची सांगा में 724 मीटर जमीन, कीमत 67 हजार

देहरादून में 800 यार्ड में घर

एल खियांग्यते

मिजोरम आइजॉल में 1150 वर्ग मीटर में घर,कीमत एक करोड़ 10 लाख पांच हजार रुपये

मिजोरम आइजॉल में 225.15 वर्ग मीटर में घर, कीमत 14,43,500 रुपये

मिजोरम आइजॉल में 225.15 वर्गमीटर में घर, कीमत, 27,70,500 रुपये

एमएस भाटिया

हरियाणा, पंचकुला में 180 वर्गमीटर जमीन, कीमत 1.40 करोड़,

कांके रांची में 7820 वर्गफीट जमीन, कीमत 1,94,500 रुपये

हरियाणा पंचकुला में 293.75 वर्गमीटर का फ्लैट, कीमत 2.50 करोड़

सुनील वर्णवाल

नोएडा में 500 वर्गमीटर में घर, कीमत 34,08,125 रुपये

रांची कांके में 7820 वर्गफीट जमीन

खेल गांव होटवार में फ्लैट,

खूंटी में 58 डिसमिल जमीन

अराधना पटनायक

कांके में 7820 वर्गफीट जमीन,कीमत 11,66,976 रुपये

बरियातू रांची में घर, 1766 वर्गफीट, 75,48,812 रुपए, सालाना इनकम 35 हजार रुपये

पुडूचेरी में 1200 वर्गमीटर में घर, कीमत 15 लाख रुपये

राहुल पुरवार

शिकारपुर, नॉर्थ परगना, 2450 वर्गफीट में घर

गुड़गांव में 1165 वर्गफीट जमीन

बांदा में कृषि भूमि 2.78 हेक्टेयर

रांची सांगा में 7820 वर्गफीट जमीन

सुनील कुमार

रांची में जमीन कीमत 2,07,000 रुपये

रांची में घर, कीमत, 2 करोड़23 लाख 60 हजार रुपये (लोन लेकर बनाया)

हजारीबाज में पेट्रोल पंप, कीमत- 2 करोड़, 37 लाख 12 हजार रुपये

कानपुर में घर, कीमत, 11,45,000 रुपये

निधि खरे

यूपी के गौतम बुद्धानगर में 2000 वर्गफीट जमीन, कीमत एक करोड़ 19 लाख

रांचा में घर, 343,74 वर्गमीटर, कीमत एक करोड़

रांची में जमीन 7820 वर्गफीट, कीमत 9.19 लाख

सुरेंद्र सिंह

राजस्थान अलवार में दो बीघा 19 विश्वा जमीन, पिता से गिफ्ट

अलवार राजस्थान में दो बीघा पांच विश्वा जमीन, पिता से गिफ्ट

रांची कांके में फ्लैट, 2619 वर्गफीट, कीमत 23,57,100 रुपए

अजय सिंह

7883 वर्गफीट जमीन, कीमत 2.10 लाख

नितिन मदन कुलकर्णी

अरगोड़ा रांची में घर, कीमत 70 लाख रुपये

अशोक नगर में घर, कीमत, एक करोड़ रुपए, पत्नी के नाम

मस्तराम मीणा

जयपुर में 400 वर्गयाद जमीन, कीमत 30 लाख रुपये, पत्नी के नाम

बुंदी में 2.27 हेक्टेयर जमीन, कीमत 7.50 लाख, पत्नी के नाम

नई दिल्ली द्वारका में फ्लैट, कीमत 2 करोड़,41 लाख 60 हजार 136 रुपये, पत्नी के नाम, सालाना इनकम 17 लाख रुपये

वंदना दादेल

बरियातू रांची में घर, 700 वर्गफीट, कीमत 1.55 करोड़, पति के नाम

खेल गांव होटवार में 1600 वर्गफीट का फ्लैट, कीमत 28,79,800 रुपये, सालाना इनकम 1.92 लाख

विनय चौबे

कांके में जमीन-7820 वर्गफीट

इंद्रपूरी, पटना में फ्लैट, 1121 वर्गफीट, कीमत 60 लाख रुपये

मनोज कुमार

रांची पुंदाग में घऱ, कीमत 1.2 करोड़ पत्नी के नाम,3.3 लाख सालाना इनकम

अशोक नगर में जमीन, कीमत 2.6 करोड़, 9.24 लाख सालाना इनकम

पटना दानापुर में फ्लैट, कीमत 65.62 लाख, सालाना इनकम 4.80 लाख

मंजूनाथ भजंत्री

कर्नाटक में घर, कीमत 95 लाख, सालाना इनकम 2,4 लाख

रांची पिठोरिया में फ्लैट, कीमत 48.69 लाख

कर्नाटक में जमीन, कीमत 2.35 करोड़, पत्नी के नाम

राहुल कुमार सिन्हा

अशोक नगर में थ्री बीएचके फ्लैट, कीमत 95.80 लाख, पत्नी के नाम

Thanks for your Feedback!

You may have missed