आदित्यपुर नगर निगम चुनाव के ऐलान के बाद बढ़ी चहलकदमी , पूर्व से फील्डिंग खटने वालों को लगा झटका …

0
Advertisements

आदित्यपुर :- आदित्यपुर में नगर निगम के चुनाव का ऐलान होने के बाद से लोगों में चहलकदमी शुरू हो गई है । भावी प्रत्याशी जो इतने दिन से मैदान में मैयर पद  की तैयारी में जूटे हुए थे उन्हे इस बात से बड़ा झटका लगा है  कि अब इस पद पर आरक्षित महिला ही चुनाव लड़ पायेंगी । इस बात से वर्तमान मेयर विनोद श्रीवास्तव समेत सभी भावी प्रत्याशियों को जोरदार झटका लगा है । इस फैसले के बाद कुछ लोग वार्ड पार्षद की तैयारी में लग गए है जबकि कुछ प्रत्याशी डिप्टी मेयर के लिए भी संभावना तलाश रहे है । वर्तमान मेयर  विनोद श्रीवास्तव वार्ड नंबर 29 से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गए है । जहाँ से पूर्व में राजमणी देवी पार्षद रह चुकी है । हालांकि इस बार राजमनी देवी के बड़े बेटे मनमोहन सिंह भी मैदान में उतरने की तैयारी में है । देखना ये होगा कि इस बार नगर निगम के चुनाव में किसे जनता का आशीर्वाद मिलता है ।

Advertisements
See also  मानगो के रहने वाले मेडिकल रिप्रेजेंन्टेटिव की चौका में सड़क हादसे में मौत

Thanks for your Feedback!

You may have missed