सिंगापुर और हांगकांग के बाद क्या अमेरिका में भी बैन होंगे MDH और एवरेस्ट के मसाले…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-सिंगापुर और हांगकांग में MDH और एवरेस्ट के मसाले बैन होने के बाद अमेरिका भी इन बिक्री बंद कर सकता है। अमेरिका का फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) जांच कर रहा है कि क्या भारतीय मसालों में एथिलीन ऑक्साइड तय मात्रा से अधिक रहता है जो कैंसर का कारण बन सकता है। अगर उसे जांच में गड़बड़ी मिलती है तो भारतीय मसाला कंपनियों की परेशानी और बढ़ सकती है।

Advertisements

मसालों में ‘एथिलीन ऑक्साइड’ तय मात्रा से अधिक होने का आरोप है, जिससे कैंसर हो सकता है।
भारत की बड़ी मसाला कंपनियों की मुश्किलों लगातार बढ़ रही हैं। पहले सिंगापुर और हांगकांग जैसे देशों ने भारत से निर्यात होने वाले मसालों में कथित तौर पर कीटनाशक ‘एथिलीन ऑक्साइड’ तय मात्रा से अधिक पाया गया। इससे कैंसर होने का खतरा रहता है। इन दोनों देशों ने दो बड़ी भारतीय मसाला कंपनियों- एवरेस्ट और एमडीएच के उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया।

अमेरिका में भी बैन होंगे भारतीय मसाले?
अब अमेरिका ने भी भारत से आयात होने वाले मसालों की निगरानी बढ़ा दी है। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) भारतीय मसाला कंपनियों- एमडीएच और एवरेस्ट के बारे में अधिक जानकारी जुटा रहा है। वह पता करने की कोशिश कर रहा है कि क्या इन मसालों में कीटनाशक का मात्रा इतनी अधिक है कि उससे कैंसर होने का खतरा रहेगा।

FDA के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, ‘हमें भारतीय मसालों से जुड़ी रिपोर्ट के बारे में पता है। हम किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले पूरी जानकारी जुटा लेना चाहते हैं।

हांगकांग और सिंगापुर के एक्शन के बाद इंडियन रेगुलेटर ने भी मसालों की जांच तेज कर दी है। एमडीएच और एवरेस्ट भारत में मसालों के सबसे लोकप्रिय ब्रांड हैं। इनके प्रोडक्ट्स यूरोप, एशिया और उत्तरी अमेरिका में भी बेचे जाते हैं।

Thanks for your Feedback!

You may have missed