बेटी ने माँ कि हत्या करने के बाद शव को एक सूटकेश में भरा और लेकर पहुंच गयी थाने

0
Advertisements

बंगलुरु : बंगलुरु में एक बेटी ने ही अपनी मां की हत्या कर दी है. घटना को भी इस तरह से अंजाम दिया कि लोगों को सुनकर भी विश्वास नहीं हुआ. और तो और उसने मां की हत्या करने के बाद शव को एक सूटकेश में भरा और लेकर थाने पर पहुंच गयी. इसक बाद थाने में पूरी घटना ही बयान कर दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटी सेनाली सेन को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisements

फिजियोथेरेपिस्ट के साथ था विवाद

बेटी सेनाली ने पुलिस को बताया कि उसकी मां की एक फिजियोथेरेपिस्ट के साथ विवाद चल रहा था. वह बार बार फिजियोथेरिस्ट के साथ झगड़ा करती रहती थी. यह उसे अच्छा नहीं लगता था. इसी से तंग आकर उसने अपनी मां को ही रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया और सोमवार को मां की ही हत्या कर दी.

चाहती को भाग सकती थी सेनाली

सेनाली का कहना है कि वह चाहती तो भाग भी सकती थी, लेकिन उसने ऐसा कदम नहीं उठाया. बंगलुरु में वह अपने पति, सास और ससुर के साथ रहती है. इधर घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि सेनाली ने घटना को अंजाम देने के बाद पूरी घटना ही थाने पर पहुंचकर बतायी है. उसके बयान के आधार पर ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

See also  मानगो के रहने वाले मेडिकल रिप्रेजेंन्टेटिव की चौका में सड़क हादसे में मौत

Thanks for your Feedback!

You may have missed