अपनी तबीयत खराब होने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने किया Tweet, बोले-‘ …सच तो ये है कि’…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- 77 साल के शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) का एक ट्वीट पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में वह अपनी फैमिली के बीच मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों को उन्होंने खुद शेयर किया है और बताया है कि यह बेहद खास पल था

Advertisements

शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) को हाल ही में मुबंई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इन खबरों से उनके फैंस काफी परेशान थे. अटकलें लगाई गई थीं कि बेटी सोनाक्षी सिन्हा की इंटरफेथ मैरिज की वजह के वह काफी दुखी थे. सिन्हा फैमिली जहीर इकबाल संग सोनाक्षी की शादी के लिए राजी नहीं था. हालांकि इन खबरों को खारिज करते हुए शत्रुघ्न के बेटे लव ने बताया कि उनके पिता को वायरल हो गया था इसलिए उन्हें रूटिन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब इन खबरों के बीच बीते दिन शत्रुघ्न सिन्हा ने एक पोस्ट लिखा और साथ ही साथ उन्होंने दो तस्वीरें भी शेयर कीं.

इन तस्वीरों और पोस्ट के जरिए शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने फैंस को बताया कि वे बिल्कुल ठीक हैं. उन्होंने अपनी फैमिली के साथ बेहद चैन और सुकून के पल को एन्जॉय किया. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि वह इस खास पल में टी-20 वर्ल्ड कप लाइव मैच का भी आनंद लिया. फोटो में वे काफी खुश और हेल्दी दिखे.

शत्रुघ्न सिन्हा अपने पोस्ट में भारत के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘सारे विवादों और कन्फ्यूजन से दूर…अपने दोस्तों के साथ. फैक्ट ये है कि मैंने अपने परिवार, भाइयों और कुछ दोस्तों के साथ सबसे चर्चित टी-20 वर्ल्ड कप मैच को खूब एन्जॉय किया.’

बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा लोक सभा चुनाव से लेकर बेटी सोनाक्षी की शादी तक काफी बिजी शेड्यूल में रहे. पहले चुनाव जीतने के तनाव में थे. उन्होंने पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से अपनी जीत दर्ज की थी. उन्‍होंने भाजपा उम्‍मीदवार एसएस अहलूवालिया को हराया था. चुनाव से फूर्सत मिलते ही उनकी बेटी सोनाक्षी की खबरें सामने लगी थीं.

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed