‘छोटी सरदारनी’ के बाद एक बार फिर ‘सरदार जी’ बनकर छाएंगे अविनेश, क्या होगा इस बार उनका किरदार…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- नमृत कौर अहलूवालिया के अपोजिट छोटी सरदारनी में सरब का किरदार अदा कर चुके अविनेश रेखी एक बार फिर से कलर्स परिवार संग जुड़ गए हैं। अविनेश ने हाल ही में दैनिक जागरण से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि वह किस शो के साथ जुड़ रहे हैं और एक बार फिर से छोटे पर्दे पर सरदार का किरदार निभाने के लिए उत्सुक हैं।

Advertisements

अविनेश रेखी पिछले काफी समय से टेलीविजन की दुनिया का हिस्सा हैं। साल 2012 में छल शेह और मात से टीवी पर अपना करियर शुरू करने वाले अविनेश रेखी साल 2019 में ऑनएयर हुए सीरियल ‘छोटी सरदारनी’ से घर-घर में मशहूर हुए।

उन्होंने इस शो में दो साल तक ‘सरब’ का किरदार अदा किया था। इस शो के बाद फैंस एक्टर को एक बार फिर से सरदार जी की भूमिका में देखने के लिए उत्सुक थे।

अब हाल ही में फैंस की ये तमन्ना अविनेश रेखी ने पूरी की है और वह जल्द ही कलर्स के सबसे पॉपुलर शो के साथ दर्शकों के बीच लौट रहे हैं, जिसके बारे में उन्होंने हाल ही में एक्सक्लूसिव बातचीत की है। इस खास बातचीत में उन्होंने ये भी बताया कि उनका नए शो में क्या किरदार होगा

छोटी सरदारनी के बाद कलर्स के इस पॉपुलर शो में लौटेंगे अविनेश

अविनेश रेखी अब छोटी सरदारनी के बाद अपने परिवार कलर्स में वापस लौट रहे हैं। वह सरगुन मेहता और रवि दुबे के प्रोडक्शन में बने सीरियल ‘उड़ारिया’ में नजर आएंगे। वह इस शो में चौथी जनरेशन का हिस्सा बनकर आ रहे हैं।

See also  सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी के इरादे से घुसा था घर में

हाल ही में दैनिक जागरण से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए अविनेश ने शो का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी व्यक्त की और कहा, “कलर्स से ही मेरे करियर की जर्नी शुरू हुई थी। छोटी सरदारनी ने मुझे लोकप्रियता दी, तो ये मेरे लिए अपने परिवार में वापसी है। अब उड़ारिया भी एक ब्रांड है, जिसकी चौथी जनरेशन में मैं काम कर रहा हूं, तो इससे बड़ी खुशी मेरे लिए और खुशी की बात क्या ही होगी”।

अविनेश ने बताया किस तरह का होगा उनका किरदार

अविनेश रेखी ने इस बातचीत को आगे बढ़ाते हुए अपने किरदार के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा,

“मैंने आज से पहले हमेशा एक आइडियल किरदार निभाया है, लेकिन इसमें मेरा किरदार बहुत ही रंगीनमिजाज वाला है, जो बहुत ही मुंहफट है। इसमें थोड़ा डिफरेंट है किरदार, जो कैजुअल है लाइफ को लेकर। लड़की के साथ लव एंड हेट का रिश्ता दिखाया है। जो सबसे खास बात है, वो ये है कि इसमें मैं एक बार फिर से सरदार के किरदार में लौट रहा हूं। इसमें जो मैं करने जा रहा हूं, उस तरह का किरदार मैंने कभी नहीं निभाया है और खास बात ये है कि इसमें मैं उसी नाम से आ रहा हूं, मेरा इस शो में भी नाम ‘सबर’ ही है। तो मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं”।

आपको बता दें कि अविनेश रेखी ने मधुबाला-एक इश्क एक जुनून, मैं ना भूलुंगी, भारत का वीरपुत्र महाराणा प्रताप, तू सूरज मैं सांझ पिया जी जैसे पॉपुलर टीवी शोज किये हैं।

Thanks for your Feedback!

You may have missed