BB OTT 3 से एलिमिनेट होने के बादPayal Malik ने अरमान-कृतिका को दी एडवाइस, शिवानी कुमारी के लिए कही ये बड़ी बात…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- बिग बॉस ओटीटी 3 में यूट्यूबर पायल मलिक का सफर खत्म हो गया है। एक हफ्ते में ही वह घर से बाहर आ गई हैं। रियलिटी शो से बाहर आने के बाद अब पायल ने एक इंटरव्यू में अपनी इस एक हफ्ते की जर्नी को शेयर किया है। यहां उन्होंने अरमान और कृतिका को खास एडवाइस भी दी है और शिवानी को लताड़ लगाई है।

Advertisements

विवादित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) को स्ट्रीम हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है और अभी तक दो लोग घर से बेघर हो चुके हैं। सबसे पहले मिड वीक एलिमिनेशन में नीरज गोयत को बाहर किया गया और अब वीकेंड के वार पर पायल मलिक घर से बाहर आ गई हैं।

इस शो में पायल ने अपने पति अरमान मलिक और सौतन कृतिका मलिक के साथ एंट्री ली थी। बिग बॉस में आने के बाद उनका अच्छा गेम देखने को मिला। कुछ लोगों के साथ उनकी दोस्ती हुई, तो वहीं शिवानी के साथ लड़ाई भी देखने को मिली। अब घर से बाहर आने के बाद पायल ने कृतिका और अरमान के लिए एक स्पेशल मैसेज दिया है। साथ ही उन्होंने नैजी और शिवानी को लेकर भी बात की।

फूट-फूट कर रोईं पायल

बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से बाहर आने के बाद पायल ने जियो सिनेमा को इंटरव्यू दिया है। इसमें वह अपनी एक हफ्ते की जर्नी को शेयर करते हुए नजर आ रही हैं। अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए पायल रोने लगी। पायल ने शेयर किया कि बिग बॉस में जाना हम तीनों का सपना था। मैंने पहली बार इतना बड़ा सेट देखा था। मेरा एक हफ्ते का सफर था और घर में सभी के साथ अच्छी बॉन्डिंग थी।

शिवानी को लेकर कही ये बात

इंटरव्यू में पायल ने अपनी लड़ाई के बारे में बात करते हुए कहा कि घर में मेरी किसी से लड़ाई नहीं हुई थी, बस शिवानी से एक बार हुई थी। शिवानी ने अरमान को भड़काने की भी कोशिश की, ताकि उनकी लड़ाई हो। शिवानी बीच में आग लगाने का काम करती हैं। मेरा मैसेज शिवानी के लिए यही है कि ये सब मत कर, चाल मत चल। सब यहां तुमसे ज्यादा चालाक है।

नैजी से है गिला-शिकवा

पायल ने बताया कि उन्हें घर में नैजी से सिर्फ गिला-शिकवा है, क्योंकि उन्होंने पायल को नॉमिनेट किया था। पायल ने कहा कि उन्होंने घर में नैजी के लिए काफी कुछ किया है। अगर वो उन्हें नॉमिनेट नहीं करते, तो शायद वह घर से बाहर नहीं आतीं।

अरमान-कृतिका को दिया ये मैसेज

पायल ने अरमान के लिए कहा कि लोगों के बीच में मत जाओ, जो लड़ रहा है उसे लड़ने दो। वहीं, कृतिका के लिए मैसेज है कि वो जैसा खेल रही है वैसे ही खेलती रहे।

Thanks for your Feedback!

You may have missed