अजय, सनी, सलमान के बाद पहली बार आया आमिर खान का हमशक्ल, एक्टिंग देख हंसते-हंसते पागल हुए लोग, बोले- उबला हुआ आमिर…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- आमिर खान की तरह दिखने वाले एक शख्स का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक्टर की तरह एक्टिंग करने की कोशिश कर रहा है. इस शख्स को देखने के बाद लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं और कुछ तो इसे उबला हुआ आमिर खान बता रहे हैं.

Advertisements

बॉलीवुड स्टार्स के हमशक्ल अक्सर सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं. कभी सलमान खान तो कभी अमिताभ बच्चन तो कभी आलिया भट्ट, स्टार्स के हमशक्ल भी सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं. इस बीच बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के एक हमशक्ल का वीडियो सामने आया, जिसे देख लोग सच मैं हैरान रह गए. आमिर खान का स्टाइल कॉपी करना आसान नहीं लेकिन ये शख्स सच में आमिर का डुप्लीकेट नजर आता है और उनकी ही तरह एक्सप्रेशन्स भी कोशिश करता है.

आमिर का हमशक्ल

आमिर खान का ये हमशक्ल इंस्टाग्राम पर Bishnu S. Singh के नाम से मौजूद है, यहां उनके करीब 15 हजार फॉलोअर्स हैं. इंस्टा पर विष्णु की डीपी देख एक बार तो कोई भी कंफ्यूज हो जाए. इसके अलावा विष्णु के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई सारी तस्वीरें और वीडियोज मौजूद हैं, जिसमें आमिर खान की झलक दिखाई देती हैं. कुछ वीडियोज में वह आमिर के डायलॉग्स पर इनएक्ट करते दिख रहे हैं.

लोगों ने बताया आमिर 2

सोशल मीडिया पर ढेरों लोग कमेंट कर विष्णु को जूनियर आमिर या आमिर खान 2 कहते हैं. उनके एक वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, सेम टू सेम आमिर खान लग रहे हो. दूसरे यूजर ने लिखा, आप आमिर खान जैसे लगते हो. वहीं एक यूजर ने लिखा, उबला हुआ आमिर खान. बता दें कि इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक विष्णु पेशे से इंजीनियर हैं.

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed