आदित्यपुर माझी टोला में पत्नी से अनबन के बाद गोलगप्पा बिक्रेता ने किया सुसाइड

आदित्युर। आदित्यपुर के माझी टोला का रहने वाला गोलगप्पा बिक्रेता ने अपनी ही पत्नी से अनबन होने के बाद गुस्से में आकर सुसाइड कर लिया. घटना के बाद परिवार लोग काफी परेशान हैं. उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि छोटी सी बात को लेकर उसने क्यों सुसाइड कर लिया. अब परिवार के सदस्यों की देखभाल कौन करेगा. यह चिंता परिवार के सदस्यों को सता रही है.
जयदेव साईं (33) के बारे में परिवार के सदस्यों ने बताया कि व आदित्यपुर के इमली चौक पर गोलगप्पा का ठेला लगाता था. सोमवार को भी वह ठेला लगाने की पूरी तैयारी कर ली थी. इसके पहले ही उसका पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. बताया जा रहा है कि वह नशा का भी आदी थी. विवाद के बाद वह गुस्से में छत पर गया था और वहां पर सुसाइड कर लिया. घटना की जानकारी परिवार के लोगों को मिलने उसे पड़ोसियों की मदद से टीएमएच लेकर गए थे. वहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि जयदेव की पत्नी गर्भवती है.



