अधिवक्ता अंबस्ट, ओझा व सिंह बने जिला बार के सिग्नेटरी
Advertisements
जमशेदपुर। जिला बार एसोसिएशन के तीन अधिवक्ता को सिग्नेटरी के रूप में मनोनित किया गया है। इसमें अधिवक्ता लाला अजीत कुमार अंबस्ट, त्रिलोकी नाथ ओझा (टीएन ओझा) और चन्द्र प्रकाश सिंह है। दरअसल दो रिसिवर के इस्तीफा देने से स्टांप निकालने समेत कई आर्थिक कार्यो में दिक्कत हो रही थी। इससे झारखंड राज्य बार काउंसिल ने तीन अधिवक्ताओं को सिग्रेटरी के रूप में मनोनित कर दिया। इससे एडहॉक कमेटी लाला अजीत कुमार अबष्ट, त्रिलोकीनाथ ओझा, जय प्रकाश और चन्द्र प्रकामा सिरु एवं चुनाव कमेटी के वीरेन्द्र कुमार सिंह व अन्य की बैठक भी हुई थी।
Advertisements