अपनाए ये पांच होममेड एक्सफोलिएट फेस मास्क खिल उठेगा चेहरा…
लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- त्वचा को एक्सफोलिएट करके चेहरा निखार देते हैं ये 5 फेस पैक्स, घर पर इस तरह करें तैयारघर पर ही ऐसे कुछ फेस पैक्स बनाकर लगाए जा सकते हैं जो चेहरे को प्राकृतिक निखार देने का काम करते हैं. इन फेस पैक्स से त्वचा का बेजानपन भी दूर हो जाता है.
स्किन की अलग-अलग दिक्कतों को दूर करने में घर के ही कई नुस्खे बेहद कारगर साबित होते हैं. चेहरा बेदाग बनाना हो या फिर त्वचा पर निखार लाना हो, घर की चीजें इस्तेमाल की जा सकती हैं. यहां ऐसे ही कुछ एक्सफोलिएटिंग फेस पैक्स बनाने के तरीके दिए जा रहे हैं जो चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स (Dead Skin Cells) को दूर करने में कारगर होते हैं. इन फेस पैक्स के इस्तेमाल से स्किन पर जमी गंदगी और मैल की परत भी हट जाती है और त्वचा पर चमक नजर आने लगती है. यहां जानिए इन फेस पैक्स को तैयार करने का तरीका.
त्वचा को एक्सफोलिएट करने वाले फेस पैक
दही और संतरे के छिलके
एक चम्मच दही में 2 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर मिलाकर चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाया जा सकता है. दोनों चीजों को साथ मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. त्वचा पर निखार दिखने लगेगा.
हल्दी और चंदन
इस एक्सफोलिएटिंग फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच चंदन पाउडर में आधा चम्मच हल्दी का पाउडर डालें और गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस फेस पैक को चेहरे पर 5 से 10 मिनट लगाकर रखें और फिर हल्के हाथों से मलते हुए चेहरा साफ कर लें.
शहद और कॉफी
चेहरे पर इस फेस पैक को लगाने पर डेड स्किन सेल्स हटती हैं और त्वचा पर निखार नजर आने लगता है. फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच कॉफी (Coffee) में एक चम्मच शहद मिलाएं और फेस पैक तैयार करें. इस फेस पैक को 10 मिनट चेहरे पर लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं. हफ्ते में 2 बार इस फेस पैक को लगाया जा सकता है.
ग्रीन टी और चावल का आटा
एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच चावल का आटा और आधा कप पकी हुई ग्रीन टी लें. दोनों चीजों को साथ मिलाएं और फेस मास्क (Face Mask) बनाकर चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. इस फेस पैक से स्किन पर जमी गंदगी निकलने लगती है.
बेसन और एलोवेरा
इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 से 3 चम्मच बेसन (Besan) में 2 चम्मच एलोवेरा जैल और जरूरत के अनुसार पानी मिलाकर फेस पैक तैयार करें. इस फेस पैक को चेहरे पर 10 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाया जा सकता है. स्किन निखरती है और बेदाग बनती है.