एक्सएलआरआइ समेत देश के 160 बिजनेस स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू, देश में 90 शहरों में परीक्षा केंद्र
जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ समेत देश के 160 बिजनेस स्कूलों में एडमिशन के लिए होने वाले जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (जैट) की परीक्षा सात जनवरी 2024 को होगी. परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. इसे लेकर जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. उक्त नोटिफिकेशन के अनुसार जैट में शामिल होने के लिए 15 जुलाई से लेकर 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन हो सकेगा. साथ ही 20 दिसंबर से एडमिट कार्ड को डाउनलोड भी किया जा सकेगा. इसके एक्सएलआरआइ की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार वेबसाइट xatonline.in पर जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यह एक राष्ट्रीय स्तर की योग्यता परीक्षा है, जो यह MBA/PGDM प्रवेश के लिए सबसे पुरानी और दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा में से एक है. जैट के स्कोर के जरिये एक्सएलआरआइ जमशेदपुर व दिल्ली कैंपस के अलावा चेन्नई के लोयोला इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, सेंट जोसेफ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, आइएमटी गाजियाबाद, जीआइएम गोवा, श्री बालाजी यूनिवर्सिटी, टीएएमपीआइ मणिपाल, एक्सआइएमबी भुवनेश्वर, दिल्ली के फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट समेत अन्य करीब 160 बिजनेस स्कूलों में एडमिशन हो सकता है.
क्या है परीक्षा में शामिल होने की योग्यता
कोई भी स्नातक जैट में शामिल हो सकता है. अगर कोई उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या डिम्ड यूनिवर्सिटी में स्नातक अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है, और उनका रिजल्ट 10 जून 2024 तक जारी हो जायेगा तो वह भी इसमें शामिल हो सकेगा.
परीक्षा के पैटर्न में किसी प्रकार की कोई बदलाव नहीं
परीक्षा के पैटर्न में फिलहाल किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया है. परीक्षा का रिजल्ट जनवरी के अंतिम सप्ताह में जारी होगा. प्रश्नों की संख्या साल दर साल बदलती रहती है. प्रत्येक खंड में लगभग 22-30 प्रश्न होंगे और सामान्य ज्ञान सहित प्रश्नों की कुल संख्या 100-105 से अधिक नहीं होगी. कटऑफ में जीके व निबंध लेखन के स्कोर को शामिल नहीं किया जायेगा. लिखित परीक्षा में पास होने वाले को जीडी-पीआइ में शामिल होने के लिए कॉल किया जायेगा. परीक्षा में प्रश्न दो पार्ट में पूछे जायेंगे. पार्ट वन में वर्बल एबिलिटी व लॉजिकल रिजनिंग, डिसिजन मेकिंग, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड व डाटा इंटरप्रेटेशन जबकि पार्ट टू में जेनरल नॉलेज व अनालिटिकल निबंध लेखन से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.
क्या होगा रजिस्ट्रेशन फीस
जैट के रजिस्ट्रेशन फीस में पिछले साल की तुलना में 100 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. पिछले साल जहां रजिस्ट्रेशन फीस 2000 रुपये थी वहीं, इस बार यह बढ़ा कर 2100 कर दी गयी है. जबकि एक्सएलआरआइ के किसी भी कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 200 रुपये है.
महत्वपूर्ण तिथियां
. परीक्षा तिथि – 07 जनवरी 2024
. रजिस्ट्रेशन 15 जुलाई 2023 से शुरू होगा
. रजिस्ट्रेशन 30 नवंबर 2023 को समाप्त होगा
. जैट एडमिट कार्ड डाउनलोड : 20 दिसंबर 2023 के बाद
इन कोर्स में होगा दाखिला
1. बिजनेस मैनेजमेंट प्रोग्राम (बीएम)
2. ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट प्रोग्राम (एचआरएम)
3. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट ( 18 माह )
4. फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (एफपीएम)
5. एक्सएलआरआई-आरबीएस डबल मास्टर्स प्रोग्राम
6. इनोवेशन, इंटरप्रेन्योरशिप एंड वेंचर क्रिएशन प्रोग्राम
कैसे करें आवेदन
1. खुद को पंजीकृत करें
2. ईमेल आईडी सत्यापित करें
3. जैट आवेदन पत्र ऑनलाइन भरें
4. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें
6. अपना आवेदन पत्र जमा करें
क्या पूछे जायेंगे
1. वर्बल एबिलिटी एंड लॉजिकल रिजनिंग
2. डिसीजन मेकिंग
3. क्वांटेटिव एप्टीट्यूड एंड डाटा इंटरप्रेटेशन
4. जेनरल नॉलेज
5. निबंध लेखन