पीडीएस जांच में कई दुकानों पर लटक सकते है प्रशासन के तलवार

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):- अनुमंडल प्रशासन के द्वारा गोपनीय ढंग से टीम गठित कर बिक्रमगंज प्रखंड के पीडीएस दुकानदारों के द्वारा उपभोक्ताओं को सही वजन सही मूल्य पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जांच कराया गया । टीम के द्वारा प्रत्येक पीडीएस दुकानदारों के क्षेत्रों में जा जाकर उपभोक्ताओं से बात कर उनको उस दुकानदार के द्वारा उपभोक्ताओं तक सही मूल्य पर सही वजन हक के अनुसार उपलब्ध कराए जा रहे हैं या नहीं । इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने रिपोर्ट में अनुमंडल प्रशासन को सुपुर्द करने हैं । इस दौरान सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं आपूर्ति निरीक्षक के द्वारा संयुक्त जांच किए गए है । एवं जांच से संबंधित है रिपोर्ट भी अनुमंडल प्रशासन को समर्पित कर दिए गए हैं । वैसे इस बात की चर्चा जोरों पर है कि जांच टीम के द्वारा उपरोक्त पीडीएस दुकानदार के क्षेत्र में जाने से पूर्व उन्हें सूचना जरूर मिल जाती थी की जांच टीम अब हमारे क्षेत्र में प्रवेश करने वाले हैं । देखना यह है कि इन टीम के द्वारा कितने सही रिपोर्ट सही उपभोक्ताओं से लिए गए हैं या पीडीएस दुकानदारों के द्वारा बटोरे गए उनके अपने चहेते लोग से ही जांच कर खानापूर्ति की गई है ।

Advertisements
Advertisements

12 पंचायत में 6 टीम ने किया जांच —

बिक्रमगंज प्रखंड में नगर परिषद को छोड़कर 12 पंचायत है पंचायतों में अनुमंडल प्रशासन के द्वारा टीम बनाकर जांच करने की योजना बनाई गई टीम में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं आपूर्ति निरीक्षक दोनों संयुक्त रूप से एक साथ मिलकर 2 — 2 पंचायतों का एक टीम को निरीक्षण करना था । इन लोगों के द्वारा जांच के बाद समर्पित किए गए रिपोर्ट इससे प्रखंड के कुछ पीडीएस दुकानदार सकते में जरूर है क्योंकि कभी भी उन पर तलवार लटक सकती है । वैसे कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नए पुराने मिलकर 61 पीडीएस दुकान कार्य कर रहे हैं ।पीडीएस दुकानदार के साथ-साथ आम लोगों की भी निगाहें अनुमंडल प्रशासन पर टिकी हुई है ।

You may have missed