Advertisements
Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- चोरो का आतंक फिलहाल सर चढ बोल रहा है इतना ही नहीं जबकि शातिर ढंग से चोरी की घटनाओं को चोर अंजाम दे रहे हैं। शुक्रवार के दिन मे मिली सूचना के आधार पर प्रशासन ने दो चोर को रंगे हाथ धर दबोचा है। थाना प्रभारी नरोत्तम चंद्र ने बताया कि प्रशासन गस्ती मे निकली हुई थी। तभी गश्ती के दौरान भनक लगी कि 2 चोर चोरी के बाइक लेकर चौक की तरफ जा रहे हैं। प्रशासन ने चोरों का पीछा किया तो चोरों ने प्रशासन को देख भागने लगे तभी प्रशासन दौड़ाकर चोरों को बाइक के साथ पकड़ लिया। दोनो चोरो की पहचान संतोष सेठ उम्र 23 वर्ष पिता नगेंद्र सेट वार्ड 4 कोचस के तथा विनोद कुमार उम्र 21 वर्ष पीता शिवजी कुमार वार्ड नंबर 3 कोचस के मूल निवासी है। दोनो चोर को हिरासत मे ले पुलिसिया कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

Advertisements
Advertisements
See also  बिहार:“सर... सर... प्लीज़!” कहती रही महिला, गाड़ी में बैठे रहे शिक्षा मंत्री, हाथ में अर्जी लिए गेट पकड़कर दौड़ती रही पीड़िता...

You may have missed