एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने पोटका प्रखण्ड अंतर्गत अन्तर राज्यीय व अंतर जिला चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर / पोटका :- एडीएम ला एंड ऑर्डर श्री नंदकिशोर लाल ने शनिवार को पोटका प्रखंड अंतर्गत अंंतर राज्यीय चेकपोस्ट रसूनचोपा तथा अंतर जिला चेकपोस्ट हाता का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पार्षद चंद्रावती महतो, सुनील महतो, बीडीओ दिलीप कु.महतो, सीओ इम्तियाज अहमद, व सीआई उपेंद्र कुमार भी उपस्थित थे। इस मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने चेकपोस्ट में तैनात कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि बिना ई पास और मास्क पहने लोगों को प्रवेश नहीं करने दे। ई पास की जांच करें। दूसरे प्रदेश से लौट रहे राज्यवासियों का रैट और आरटीपीसीआर दोनों कोविड जांच कराएं। रैट में संक्रमित पाए जाने पर व्यक्ति को नजदीक केंद्र में क्वारंटीन करें, जिनका रिपोर्ट नेगेटिव होता है और उनमें सर्दी खांसी बुखार के लक्षण हैं तो उन्हें भी क्वारंटीन करें। उन्होंने बीडीओ / सीओ को निर्देश दिया कि प्रखंड के सभी 34 पंचायतों में बारी बारी से कोविड जांच और वैक्सीनेशन हेतु अभियान चलाएं। इस कार्य में पार्षद, मुखिया, ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग लें।

Advertisements
Advertisements
See also  चक्रधरपुर में फायरिंग, पुलिस के हाथ लगे कोई सुराग नहीं

You may have missed