मिसेज़.इंडिया कांटेस्ट में आदित्यपुर की नेहा मिश्रा रही रनरअप, जमशेदपुर पहुंचते ही हुआ जोरदार स्वागत…

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- राजधानी दिल्ली में प्राइम कम्यूनिकेशंस मीडिया द्वारा आयोजित ” Mrs. India 2024″ कांटेस्ट का आयोजन किया गया जहां देशभर से आए प्रतिभागियों ने अपनी किस्मत आजमाई । झारखंड की बेटी और लौहनगरी जमशेदपुर में आदित्यपुर की रहने वाली नेहा मिश्रा ने मिसेज़ इंडिया 2024 में रनर अप का खिताब जीता  । खिताब पाने के बाद शनिवार की शाम रांची एयरपोर्ट  लौटने पहुंचते ही लोगो ने उनका स्वागत किया.

Advertisements



नेहा मिश्रा आदित्यपुर भाटिया बस्ती की निवासी है.आदित्यपुर स्थित भाटिया बस्ती के सभी निवासी  और वार्ड पार्षद  मंजु देवी ने बैंड, बाजा,शॉल ओढ़ाकर और गुलदस्ता देकर स्वागत किया ।
अपने संबोधन में नेहा ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उन्होंने नई दिल्ली में आयोजित मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और रनर-अप का स्थान प्राप्त किया। पूरे भारत से चुनी गईं 18 प्रतिभागियों में से उन्हें जमशेदपुर का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में चयन के लिए एक औपचारिक स्क्रीनिंग प्रक्रिया होती है और प्रतियोगिता के दौरान टैलेंट, साड़ी, वेस्टर्न और गाउन रैम्प वॉक के चार राउंड हुए, जिसमें परिचय और प्रश्न-उत्तर सत्र भी शामिल थे।

नेहा की इस उपलब्धि ने उनके समुदाय को गर्व से भर दिया और उनके समर्पण और सफलता ने सभी को प्रेरित किया। बातचीत के दौरान नेहा ने बताया कि  वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुकी है और एक सफल बिज़नेस वीमेन है.जो आर्किटेक्चर , इंटीरियर डिजाइनिंग के साथ साथ एंकरिंग में भी पूरे झारखंड और देश भर में अपनी पहचान बनाई है ।

नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति , माता पिता , सास ससुर, परिवार ,और सभी शुभचिंतकों को दिया हैं।

See also  जमशेदपुर में युवती पर चाकू से हमला, पारिवारिक विवाद बना वजह...

Thanks for your Feedback!

You may have missed