आदित्यपुर:वरिष्ठ कांग्रेस नेता शान बाबू मुदैया के आकस्मिक निधन पर कांग्रेसियों ने दिया श्रद्धाजली!दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा के मौक्ष व शांति के लिए प्रार्थना की,जाने कौन थे शान बाबू मुदैया..

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर: झारखंड राज्य के प्रसिद्ध फुटबॉल प्लेयर व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सह आदित्यपुर नगर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रानी कलुण्डिया के पूज्य पिता शान बाबु मुदैया के आकस्मिक निधन पर आदित्यपुर 02 कुलुपटांगा कांग्रेस कार्यालय में नगर कांग्रेस कमिटी द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित की गई व दो मिनट का मौन रखकर उनके दिवंगत आत्मा के मोक्ष व शांति प्रदान करने हेतु प्रार्थना किया गया.

Advertisements

 

देखे झारखंड राज्य के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी स्व०शान बाबु मुदैया के तस्वीर

 

बता दे शान बाबु मुदैया एक प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी में गिने जाते थे उन्होंने कई बड़े मैदानों में अपना खेल दिखा कर अपने नाम कप जीत कर झारखंड राज्य में अपना नाम प्रसिद्ध कर चुके है वही फुटबॉल खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के कारण नोआ मुंडी माइंस द्वारा नोकरी दी गई थी .

 

श्रद्धांजलि कार्यक्रम मैं उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिवाकर झा,जगदीश नारायण चोबे,अंबुज कुमार,सांसद प्रतिनिधि लाल बाबू सरदार, जिला अध्यक्ष जवाहर लाल महाली,सत्य प्रकाश राय,प्रखंड अध्यक्ष गम्हरिया होपना हेम्ब्रम,सूरज कुमार शर्मा,प्रखंड उपाध्यक्ष गोरीशंकर प्रसाद,बीस सूत्री सदस्य प्रदीप बारिक,नगर कांग्रेस उपाध्यक्ष रमेश बलमुच,प्रकाश मंडल,वैजंती बारी,संगीता प्रधान,सपन प्रधान,शैलेश गुप्ता,कुसनु मेलगांडी,रीना सिंह,राकेश ठाकुर सहिय कई गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए.

See also  आदित्यपुर थाने से भाग गया चोर, देखती रही पुलिस...

Thanks for your Feedback!

You may have missed