आदित्यपुर : फाऊंड्री-फोर्ज इकाईयों की चार दिवसीय क्षमता संवर्द्धन कार्यशाला में घटित होेने वाली दुघर्टना से सुरक्षित रहने के उपाय से रुबरु हुए कामगार

0
Advertisements
Advertisements

Adityapur :  सिडबी कलस्टर इनटिवेशन प्रोग्राम के तहत फाउंड्री और फोर्ज़ इकाइयों की क्षमता संवर्द्धन हेतु चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को आशियाना ट्रेड सेंटर, आदित्यपुर में शुरु हुआ. यह कार्यशाला प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से लेकर शाम 4.15 बजे तक चलेगी. शेलकेयर प्रा0 लि0 द्वारा आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया) के सहयोग से आहूत इस कार्यशाला में कुल 35 प्रतिभागी शरीक हुए. कार्यशाला में सुदिशा फाउंड्री, साईं मेटल, ब्लू स्टार मेलेबल, प्रवीण इंजीनियरिंग, इंडस्ट्रियल फोर्ज, गैलेक्सी हाईड्रोलिक्स, खेतान विनियोग, लालचंद एंड सन्स, तर्जित फाउंड्री, रिलायंस फेब्रिकेशन, विनायक फेरोकॉस्ट प्रा0 लि0, जेनिथ फोर्ज, बी डी इंडस्ट्री तथा अमलगम स्टील प्रा0 लि0 के वर्करों को फाउंड्री और फोर्जिंग के समय घटित होने वाली दुघर्टनाएं तथा उससे सुरक्षित होने का उपाय बताया गया. साथ हीं उक्त प्रक्रिया में प्रयुक्त होने वाले पीपीई, कार्यस्थल की साफ-सफाई प्रक्रिया में प्रयुक्त होने वाले औजार और सामग्री को प्रयोग करने का तरीका भी बताया गया. प्रथम दिन की कार्यशाला की शुरुआत शेलकेयर प्रा0 लि. के अरुण कुमार मिश्रा (सेवानिवृत मुख्य कारखाना निरीक्षक) तथा सेवानिवृत उप मुख्य कारखाना निरीक्षक व्योमकेश अमरेन्द्र कुमार ने किया. शेलकेयर प्रा0 लि. के अरुण कुमार मिश्रा (सेवानिवृत मुख्य कारखाना निरीक्षक) ने बताया कि शेलकेयर प्रा0 लि0 एक प्रतिष्ठित संस्था है, जिसमें सुरक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और कानूनी आवश्यकता का समावेश है. यह औद्योगिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और कानूनी अनुपालन से जुड़ी सेवाएं और प्रशिक्षण प्रदान करती है.

Advertisements
See also  स्टील कॉमट्रेड कंपनी में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची अग्निशमन की दमकल, राहत कार्य शुरू...

Thanks for your Feedback!

You may have missed