आदित्यपुर: वार्ड 17 की पार्षद नीतू शर्मा ने मनाई बाबा साहब की जयंती, “कहा” हम सबसे पहले भारतीय हैं, बाद में भारतीय हैं और अंत में भी भारतीय…
आदित्यपुर: शहर और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई गई. इस दौरान बाबा साहेब को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई. आदित्यपुर नगर निगम के पार्षद नीतू शर्मा ने अपने पिता के आवास में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धाजंलि अर्पित की. उन्होंने बाबा साहेब की ओर से बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया.
बता दे बाबा साहब की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वार्ड 17 पार्षद नीतू शर्मा के पिता व परिजन प्रमुख रुप से उपस्थित हुए. इस अवसर पर उन्होंने कहा भारतीय संविधान के अलौकिक शिल्पकार, विश्व बन्धुत्व के अमर पुजारी ‘बाबा साहेब’ डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर चरण वंदन किया. जिनके ज्ञान के प्रकाश तथा सर्वजन हिताय की कामना से भारत की पवित्र भूमि धन्य हुई. ऐसी महान विभूति पर हर हिंदुस्तानी को गर्व है. बाबा साहब कहते थे कि हम सब सबसे पहले भारतीय हैं, बाद में भी भारतीय हैं और अंत में भी भारतीय ही हैं.