आदित्यपुर : नेताजी सुभाष विश्विद्यालय में सतत विकास के लिए बहु-वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन

0
Advertisements

Adityapur : नेताजी सुभाष विश्विद्यालय में सतत विकास के लिए बहु-वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे और आखिरी सत्र का आयोजन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ किया गया। इसमें देश के विभिन्न प्रांतों से आएं शोधकर्ताओं ने अपने शोध पत्रों का प्रदर्शन किया। हर एक शोधकर्ताओं ने विभिन्न विषयों पर अपने शोध पत्र पेश किए, जिसने उनके अध्ययन और कड़ी मेहनत की छाप छोड़ी। सम्मेलन की शुरुआत माननीय अतिथियों ने दीप प्रज्वलन के साथ किया और गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात नेताजी सुभाष विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. पी.के पाणि ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस दो दिवसीय सम्मेलन में हमें विभिन्न विषयों के कई शोधार्थियों के शोधपत्रों किया प्रस्तुति के माध्यम से कई नवीन तथ्यों के विषय में जानने का अवसर मिला। शोध का बहुआयामी दृष्टिकोण हमारे लिए भविष्य की संभावनाओं को तलाशने में सहायता प्रदान करता है। आशा है कि आने वाले समय में नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में ऐसे कईं कार्यक्रम आयोजित होंगे”।
वहीं सम्मेलन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान, जमशेदपुर के प्रो. अमरेश कुमार उपस्थित रहे। अपने सम्बोधन वक्तव्य में प्रो. अमरेश ने कहा कि तकनीक और शोध एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। वर्त्तमान समय शोधपरक प्रक्रियाओं के माध्यम से विकास के गति को तेजी प्रदान करने से संबंधित है। शोध वह कड़ी है जो हमारे अतीत, वर्त्तमान और भविष्य के बीच संपर्कसूत्र की भूमिका निभाता है। सम्मेलन के समापन सत्र में नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के संकाय सदस्यों द्वारा लिखी गई पुस्तकों का विमोचन भी किया गया जिसमें आईटी विभाग के प्रो. डॉ. रंजन मिश्रा द्वारा लिखी पुस्तक पीएचपी एंड साइबर सिक्योरिटी, शिक्षाशास्त्र विभाग के प्रो. ज्योतिप्रकाश स्वेन और शोधार्थी कोमल कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से लिखी पुस्तक ट्राइबल ट्रांसफॉर्मेशन और प्रो. ज्योतिप्रकाश स्वेन और प्रो. नूतन कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से लिखी पुस्तक सिंगल पैरंट्स स्टूडंट्स का विमोचन सम्मेलन के दौरान किया गया।
सतत विकास के लिए बहु-वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि, प्रतिकुलपति प्रो. डॉ. आचार्य ऋषि रंजन, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, प्रशासनिक विभाग के अनुष्ठाता नाजिम खान, शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम, आईटी विभाग के अधिष्ठाता, प्रो. डॉ. रंजन मिश्रा, शोध विभाग के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, कला और मानविकी विभाग के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. एस. के. खान, विभिन्न विभागों के विभागाध्याक्षा और संकाय सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Advertisements

* विभिन्न विषयों में पुरस्कार प्राप्त शोधार्थियों की सूची-

See also  राजनीति विज्ञान परीक्षा: अच्छे अंक पाने के लिए एबीएम कॉलेज के प्राध्यापक नवनीत कुमार सिंह के सुझाव

भौतिकी- आरमा फरहिम
अंग्रेजी- अवनि सहाय
हिंदी- साधनाबाला साहू
आईटी- नीरज कुमार
इतिहास- अजहर इस्लाम
राजनीति विज्ञान- बसंती कुमारी
लाईफ सांईस- टिम्बरेल मेनन तिग्गा
गृह विज्ञान- सोनिया रानी
कॉमर्स- आचल पोद्दार
शिक्षाशास्त्र- स्वेता कुमारी
प्रंबधन- आदित्य खट्टर
विधिशास्त्र- आशुतोष कुमार।

Thanks for your Feedback!

You may have missed