आदित्यपुर : पीएचईडी आदित्यपुर कॉलोनी से चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, करीब ढाई लाख के सामान बरामद

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर:- आदित्यपुर थाना के सामने पीएचईडी कॉलोनी में ठेकेदार के सामान चुराने के दो आरोपियों को आदित्यपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी में आदित्यपुर थाना अंतर्गत गुमटी बस्ती रोड नंबर 14 निवासी करण पात्रो और पीएचईडी कॉलोनी शीतला मंदिर के पास रहने वाला सौरभ दास शामिल है जो पूर्व में भी आदित्यपुर थाना से दो अलग-अलग अपराधिक कांड में जेल जा चुका है. आदित्यपुर पुलिस ने जानकारी दी है कि पेयजल स्वच्छता विभाग अवर प्रमंडल आवास में मरम्मत कार्य कर रहे ठेकेदार वरुण चौहान ने पेयजल स्वच्छता विभाग कार्यालय से तकरीबन ढाई लाख मूल्य के सामान चोरी होने की लिखित शिकायत थाने में की थी. जिसके बाद पुलिस ने कांड दर्ज अनुसंधान प्रारंभ करते हुए दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने इनके पास से चुराए गए ड्रिल मशीन, पुट्टी मिक्सर मशीन ,बिजली के उपकरण एवं बर्तन आदि बरामद किया है.आदित्यपुर पुलिस द्वारा गठित किए गए छापामारी दल में सब इंस्पेक्टर सुरेश राम, सुधांशु कुमार, आरक्षी राघवेंद्र पांडे, नीतीश पांडे, शिव शंकर दास शामिल थे.

Advertisements
See also  टाटा मोटर्स के एचबीटीएल प्लांट में सातवीं आरोग्यम कैंटीन शुरू, कर्मचारियों को मिलेगा पोषणयुक्त भोजन...

Thanks for your Feedback!

You may have missed