आदित्यपुर : दिवंगत सोनू सरदार को श्रद्धांजलि

Advertisements

Advertisements

Adityapur : आदिवासी कल्याण समिति कुलुपटांगा में आज पारा शिक्षक संघ सरायकेला जिला के अध्यक्ष भूमिज समाज के स्तंभ दिवंगत सोनू सरदार के आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया और 2 मिनट का मौन रखा गया. इस कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष राजू सरदार, लालबाबु सरदार, खिरोद सरदार, उमेश महतो, बिरजू पति, अमित महाकुड, रुसू सरदार, भोला सरदार, नटवर करवा, लकी सरदार, छोटू कैबर्टो, अनु सरदार, दिनेश महतो, प्रभाकर प्रधान, विजय प्रसाद, डॉक्टर जे के गांगुली, चापो सरदार, आलोक आदि लोग उपस्थित थे.
Advertisements

