आदित्यपुर : हाइवे पर चलना हुआ महंगा, अब हर टोल पर 5 से 15 रुपये तक अधिक टैक्स देना पड़ेगा…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक डेस्क/Adityapur : हाईवे पर चलना आज (एक अप्रैल) से महंगा हो गया है. एनएचआई अथॉरिटी ने आज से टोल टैक्स में बढ़ोतरी कर दी है. अब हर टोल पर 5 से 15 रुपये तक अधिक टैक्स देना पड़ेगा.।जानकारी के मुताबिक रांची-पटना हाईवे पर कार चालकों को ओरमांझी के पास पुंदाग टोल प्लाजा पर एक तरफ का अब 125 रुपये के बदले 130 रुपये देने पड़ेंगे. 24 घंटे के भीतर वापस लौटने पर पहले कुल 190 रुपये देने पड़ते थे, अब 195 रुपये देने होंगे. बढ़े टोल टैक्स सिर्फ कार मालिकों को ही नहीं देने पड़ेंगे बल्कि बस, ट्रक, छोटे व्यवसायिक वाहन सबके टैक्स में बढ़ोतरी हुई है. हल्के व्यवसायिक वाहनों को 205 रुपये की जगह 210 रुपये लगेंगे. 24 घंटे के भीतर वापसी पर 305 की जगह 315 रुपये टैक्स के रुप में देने होंगे. इसी तरह बस व ट्रक से एक तरफ का 440 रुपये और 24 घंटे के भीतर वापसी पर 665 रुपये देने पड़ेंगे.।व्यवसायिक वाहनों पर टोल टैक्स में बढ़ोतरी का सीधा असर महंगाई पर पड़ेगा. बढ़े टोल टैक्स की कीमत उस पर ढ़ोये जाने वाले सामान की कीमत को बढ़ायेगा. रांची जमशेदपुर रोड पर बुंडू में स्थित टोल प्लाजा, रांची पलामू रोड पर बेड़ो टोल प्लाजा और रांची से धनबाद जाने वाले रोड में गोला, जैनामोड़ व बोकारो बाईपास में बने टोल प्लाजा पर भी बढ़ी हुई कीमत की वसूली की जाएगी. अगर आप रांची से रामगढ़ जा रहे हैं तो करीब 25 किमी टोल वाली सड़क से गुजरेंगे और आपको टोल टैक्स 130 रुपये देने होंगे. मतलब प्रति किमी 5 रुपये से अधिक..रांची रिंग रोड में मस्ती के लिए घूमने वालों के लिए भी बुरी खबर है. विकास से टाटीसिल्वे के बीच जो टोल प्लाजा है, वहां अब ज्यादा टोल टैक्स चुकाने पड़ेंगे.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed