आदित्यपुर:खड़कई ब्रिज समीप हुई भीषण सड़क हादसे में तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल!घायल युवकों को गश्ती दल ने भेजवाया टाटा मुख्य अस्पताल जाने पूरी घटना देखे video….

0
Advertisements

सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत खड़कई ब्रिज समीप हुई भीषण सड़क हादसे में तीन युवक बुरी तरह हुए घायल.बता दे बीती रात सोमवार करीब 10 बजे एक मोटरसाइकिल सवार तीन युवक डिवाइडर से जा टकराई वही तीनो युवकों को काफ़ी चोटे आई है.

Advertisements

 

मिली जानकारी अनुसार तीनो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है.बता दे युवकों की पहचान नही हो पाई है जानकारी अनुसार तीनो युवक आदित्यपुर थाना अंतर्गत के रहने वाले बताए जा रहे है बता दे मौजूद लोग घटना को देख दंग रह गए घायल तीनो युवकों में किसी का पैर टूटा है तो किसी का हाथ.

 

वही सड़क से गुजर रहे टी.एम.सी नेता बाबू तांती ने भीड़ को देख रुके घटना की जानकारी प्राप्त कर घटना स्थल पर मौजूद लोगों के सहारे तत्परता दिखा तीनो घायल युवकों को टाटा मुख्य अस्पताल भेजवाया फिलहाल घटना की जानकारी आदित्यपुर थाना को दी गई जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी राजन कुमार ने तत्परता दिखा गश्ती दल को घटना स्थल भेजवाया.

 

घटना की जानकारी गश्ती दल के मौजूद अधिकारी ने ली गश्ती दल में मौजूद अधिकारी मक़शुद अहमद ने बताया तीनों युवकों की हालत गंभीर है तीनो को टाटा मुख्य अस्पताल भेजवा दिया गया है गश्ती दल के अधिकारी घटना की पुष्टि कर रही है.

 

video

See also  मानगो के रहने वाले मेडिकल रिप्रेजेंन्टेटिव की चौका में सड़क हादसे में मौत

Thanks for your Feedback!

You may have missed