आदित्यपुर : मानगो का कचरा आदित्यपुर में डंपिंग का विरोध होगा – नागरिक समन्वय समिति

0
Advertisements
Advertisements

Adityapur : नागरिक समन्वय समिति आदित्यपुर ने मानगो का कचरा आदित्यपुर में डंपिंग करने का विरोध किया है. समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष प्रसिद्ध सिंह, महासचिव अजीत कुमार एवं वरीय उपाध्यक्ष विमल कुमार सिंह ने कहा है कि मानगो का कचरा आदित्यपुर में डंपिंग कराये जाने के निर्णय पर समिति को।कड़ी आपत्ति है. नागरिक समन्वय समिति के नेताओं ने कहा है कि आदित्यपुर क्षेत्र पूर्व से ही भयंकर गन्दगी एवं प्रदुषण की समस्या से जूझ रहा है, ऐसे में आदित्यपुर निगम द्वारा अभी तक कचरा का समुचित उठाव एवं उसका निष्पादन भी नहीं कराया जा रहा है. जिसके कारण प्रदुषण एवं गन्दगी का अंबार लगा है. उपर से पुर्वी सिंहभूम ( मानगो ) का कचरा आदित्यपुर में डंपिंग का निर्णय आदित्यपुर की आम जनता के हितों के साथ अन्यान्य है. जिसका नागरिक समन्वय समिति हर स्तर पर विरोध करेगी. जल्द ही समिति का शिष्टमंडल स्थानीय विधायक सह पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन एवं उपायुक्त सरायकेला खरसावां को ज्ञापन सौंप कर आपत्ति दर्ज करायेगी. इसके बाद आम जनता के साथ बैठक कर रणनीति बनाई जाएगी.

Advertisements
Advertisements
See also  सिदगोड़ा में बड़ी लूट: रिटायर्ड टीचर और किरायेदार को बंधक बनाकर 10 लाख की संपत्ति ले उड़े बदमाश

Thanks for your Feedback!

You may have missed