आदित्यपुर : मानगो नगर निगम को नहीं बल्कि जलापूर्ति का जिम्मा टाटा स्टील की इकाई जुस्को को देनी चाहिए : विकास



Adityapur : मानगो का कोई ऐसा मोहल्ला नहीं है जहां पानी की किल्लत नहीं है. जमशेदपुर पश्चिम के विधायक ने कहा है कि मानगो पेयजल आपूर्ति योजना को मानगो नगर निगम को स्थानांतरित कर देना चाहिए. इसका मैं विरोध करते हुए समाजसेवी विकास सिंह ने कहा है कि जबकि सच्चाई यह है मानगो नगर निगम तो अपने मूलभूत कार्य साफ, सफाई, कचरा का उठाव, नाली की सफाई को भी सही तरीके से कर नहीं पाती है, तो वह खाक लोगों को पानी देगा. वर्तमान विधायक सरयू राय ने तो स्वयं पत्रकार वार्ता करके कहा था कि निगम में कर्मचारियों की भारी कमी है, हमारा तो मानना है कि लोगों को अगर सही तरीके से जलापूर्ति करनी है तो जलापूर्ति योजना को भ्रष्टाचार में डूबी हुई मानगो नगर निगम को नहीं बल्कि टाटा स्टील की इकाई जुस्को को देनी चाहिए. यह मांग मानगो में पानी के किल्लत को देखते हुए समाजसेवी विकास सिंह ने कही. उन्होंने इससे संबंधित एक ज्ञापन पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त को सौंपा भी है.

