आदित्यपुर : नागरिक समन्वय समिति का दवाब आया काम, आदित्यपुर में डंप नहीं होगा दूसरे निकाय का कचरा

0
Advertisements

Adityapur :  नागरिक समन्वय समिति का दवाब आया काम, आदित्यपुर में अब किसी भी दूसरे निकाय का कचरा डंप नहीं होगा. बता दें कि मानगो नगर निगम का कचरा आदित्यपुर में डम्प करने की कार्रवाई के विरोध नागरिक समन्वय समिति ने किया था, जिसका असर हुआ कि अब कचरा डंप करने की कार्रवाई रोक दी गई है. इस संबंध में नागरिक समन्वय समिति का एक शिष्टमंडल आज समिति के महासचिव अजीत कुमार के नेतृत्व में निगम के प्रशासक रवि प्रकाश से मुलाकात की. उन्हें इस बात से अवगत कराया कि जब तक आदित्यपुर में प्रस्तावित कचरा निस्तारण संयंत्र चालू नहीं हो जाता है तब तक आदित्यपुर के अलावा अन्य किसी स्थान का कचरा आदित्यपुर में डम्प नहीं कराया जाय तथा तत्काल मानगो के कचरा का डम्पिग रोके जाने के लिए प्रशासक महोदय का आभार व्यक्त किया गया. इसके पश्चात शिष्टमंडल अपर नगर आयुक्त पारुल सिंह से मिल कर आदित्यपुर के जलापूर्ति व्यवस्था बहाल करने एवं थाना रोड आदित्यपुर को अतिक्रमण मुक्त कराने में उनके साहसिक प्रयास की प्रशंसा करते हुए लाल बिल्डिंग चौक गम्हरिया एवं भलोटिया ‌रोड गम्हरिया को भी अतिक्रमण मुक्त कराने का अनुरोध किया गया. श्रीमती सिंह द्वारा इस पर सार्थक पहल करने का आश्वासन दिया गया. शिष्टमंडल में महासचिव अजीत कुमार के अलावा वरीय उपाध्यक्ष विमल कुमार सिंह, संरक्षिका शशि प्रभा सिंह, महिला अध्यक्ष सुमन राय, आदित्यपुर मण्डल अध्यक्ष निरंजन मिश्र, गम्हरिया मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, मनोज कुमार सिंह, रतन सिंह के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed