आदित्यपुर: पानी की किल्लतो से वार्ड 17 की जनता का टूटा सब्र का बांध, पार्षद संघ जनता पहुंची नगर निगम कार्यालय, अपर नगर आयुक्त ने लिया समस्याओं को गंभीरता, कहा……

0
Advertisements

Adityapur: पानी की किल्लतो से जूझ रहे वार्ड 17 की जनता का टूटा सब्र का बांध. सोमवार को क्षेत्र की महिलाएं एवं पुरुष पार्षद नीतू शर्मा के संग नगर निगम कार्यालय पहुंचे और पानी उपलब्ध कराने की गुहार लगाई. अपर नगर आयुक्त ने लोगों की समास्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए भरोसा दिलाया कि आज से ही 12 हजार लीटर पानी बढ़ाई जाएगी. साथ ही एचवाईडीटी बोरिंग जल्द कराने का भरोसा दिलाया.

Advertisements

 

 

आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव ने क्षेत्र की जनता को तत्काल पानी की क्षमता बढ़ाकर मुहैया कराने की बाते कही. फिलहाल 16 हजार लीटर पानी टैंकर द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है, जो नाकाफी साबित हो रहा था. 12 हजार लीटर पानी बढ़ जाने से कुल 28 हजार लीटर पानी की आपूर्ति प्रतिदिन होगी जिससे लोगों को राहत मिलेगी.

 

वही अपर नगर आयुक्त ने वैसे बिल्डरों पर कार्रवाई की बात कही है जो बड़ी- बड़ी सोसायटी डेवलप कर मेंटेनेंस के एवज में लोगों से मोटी रकम की उगाही करते हैं मगर रेन वाटर हार्वेस्टिंग या पानी का कोई वैकल्पिक व्यवस्था मुहैया नहीं कराया है.

 

बता दे अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में चल रहे बेहद जलापूर्ति योजना के कार्य में तेजी लाई जाएगी. इसको लेकर एजेंसी के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है. साथ ही बुधवार को भौतिक निरीक्षण भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नगर निगम जलापूर्ति योजना को धरातल पर लाने को लेकर गंभीर है. फिलहाल फौरी तौर पर 12000 लीटर पानी की व्यवस्था की गई है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed