आदित्यपुर : विवादित चहारदीवारी का मामला सुलझा, सीओ ने मापी कराकर एक फीट पीछे से दिया चहारदीवारी देने का आदेश



Adityapur : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के इमली चौक पर अवस्थित आदिवासी कला भवन की चारदीवारी का विवाद सीओ गम्हरिया ने सुलझा दिया है. गुरुवार को मौके पर पहुंचे सीओ कुमार अरविंद बेदिया ने पहले समिति को आवंटित 65 डिशमिल जमीन की मापी कराई और मापी के अनुरूप वर्तमान सीमांकन से एक फीट पीछे कर चहारदीवारी देने का आदेश दिया. बता दें आदित्यपुर इमली चौक स्थित आदिवासी कल्याण समिति को आदिवासी कला संस्कृति भवन के लिए 65 डिशमिल जमीन आवंटित की गई थी. कल समिति के लोग आवंटित जमीन से बढ़कर चारदीवारी का निर्माण कर रहे थे जिसको लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था. जिसे सुलझाने के लिए आज गुरुवार की सुबह गम्हरिया के अंचल अधिकारी यहां पहुंचे थे. उन्होंने समिति के सदस्यों और स्थानीय लोगों से आपत्तियां पूछा, इसके बाद प्रशासन ने आदिवासी कल्याण समिति एवं कला संस्कृति भवन की जमीन की मापी करवाई. मापी के बाद चारदीवारी को एक फीट पीछे हटाकर बनाने का आदेश दिया. जिसे स्थानीय लोगों ने भी स्वीकार कर लिया. इससे लंबे समय से चला आ रहा विवाद आज समाप्त हो गया. गम्हरिया अंचलाधिकारी कुमार अरविंद बेदिया ने बताया कि कुल 65 डेसिमल भूमि की मापी कराई गई. इसके बाद निर्णय लिया गया कि आदिवासी कल्याण समिति चारदीवारी का निर्माण एक से डेढ़ फीट पीछे करेगी, ताकि दोनों पक्षों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

