आदित्यपुर : व्यवसायी संजय बर्मन को गोली मारने वाले अपराधी जल्द होंगे सलाखों के पीछे : थाना प्रभारी…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:कांड्रा के व्यवसायी संजय बर्मन को गोली मारने वाले अपराधी जल्द होंगे सलाखों के पीछे. यह दावा कांड्रा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू ने किया है. बता दें कि शनिवार को कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा- डुमरा मुख्य मार्ग स्थित एसबी ट्रेडर्स के मालिक संजय बर्मन को दिनदहाड़े 4 बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी थी. घटना के बाद सभी अपराधी मौके से भाग निकले थे. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उन्हें कांड्रा थाना पहुंचाया था, जहां से पुलिस उन्हें लहूलुहान अवस्था में बेहतर इलाज के लिए टीएमएच ले गए थे. बताया जा रहा है कि संजय बर्मन की स्थिति अब भी गंभीर है. पुलिस के अनुसार संजय बर्मन को अपराधियों ने रंगदारी को लेकर गोली मारी है. थाना प्रभारी विनोद मुर्मू ने बताया कि सारे अपराधियों की पहचान हो चुकी है लेकिन सभी फरार हैं, पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर इस गोली चालन की घटना का खुलासा करेगी और अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाएगी.


