आदित्यपुर : आनेवाला कार का दौर इलेक्ट्रिक कार का होगा, इस दौर में टाटा मोटर्स अग्रणी होगा : सुमनदीप कौर

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर:- आनेवाला कार का दौर इलेक्ट्रिक कार का होगा, इस दौर में टाटा मोटर्स हमेशा अग्रणी होगा. उक्त बातें टाटा मोटर्स के जीएम सेल्स सुमनदीप कौर ने कही. वे आज टाटा मोटर्स के नई तकनीक, नए डिजाइन और नए रंगों के साथ 2025 टियागो, टियागो ईवी और टिंगोर के लॉन्चिंग कार्यक्रम में हिस्सा लेने आदित्यपुर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि भारत की अग्रणी एसयूवी निर्माता टाटा मोटर्स ने आज 2025 टियागो, टियागो.ईवी और टिगोर के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. टियागो के लिए 4.99 लाख रुपये, टियागो.ईवी के लिए 7.99 लाख रुपये और टिगोर के लिए 5.99 लाख रुपये की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है. इस कार के बारे में अधिक जानकारी के लिए ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट (cars.tatamotors.com) पर जाकर अपनी रुचि दर्ज करा सकते हैं. ये सभी इलेक्ट्रॉनिक कार अपनी मजबूत मल्टी पावरट्रेन रणनीति के तहत, टाटा मोटर्स 2025 टियागो को पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रक वर्जन में और 2025 टिगोर को पेट्रोल और सीएनजी वर्जन में पेश करेगी. दोनों कारे MI और AMT विकल्पों में उपलब्ध हॉगी. आज इस अवसर पर सेल्स जीएम सुमनदीप कौर और बाकी टीम मेंबर के साथ आदित्यपुर टाटा मोटर्स के शोरूम एएसएल मोटर्स में इसको लॉन् किया गया.

Advertisements
See also  गणगौर की छटा, राजस्थानी संस्कृति की बात: भायली महिला मंडल ने जमशेदपुर में मनाया भव्य सिंधारा उत्सव...

Thanks for your Feedback!

You may have missed