आदित्यपुर : आदित्यपुर के ट्रांसपोर्ट कॉलोनी में रजत पदक एवं कांस्य पदक जीत कर आए कोच एवं सभी खिलाड़ियों को फूल माला पहना एवं लड्डू से किया गया स्वागत
![](https://i0.wp.com/lokalok.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-05-at-4.28.23-PM.jpeg?fit=640%2C348&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/lokalok.in/wp-content/uploads/2024/09/new-garg-stores-adv-1.jpg?fit=1920%2C1080&ssl=1)
Adityapur : गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) में आयोजित 26वीं राष्ट्रीय सब जूनियर और जूनियर टेनिस वॉलीबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप में झारखंड की सब जूनियर बालिका टीम ने रजत पदक अपने नाम किया है. झारखंड सब जूनियर बालकों की टीम ने कांस्य पदक जीता. बताया जाता है कि इस जीत में टीम के मुख्य कोच दीपक कुमार की अहम भूमिका रही. इस जीत पर पूरे मोहल्ले में खुशी की काफी लहर है. कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले पूर्वी सिंहभूम जिला टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव अरशद अली एवं उपाध्यक्ष शकील अहमद ने टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाने वाले मुख्य कोच दीपक कुमार को माला पहना एवं गुलदस्ता भेंट स्वरुप प्रदान कर उनका हार्दिक स्वागत किया. इसके बाद स्पॉन्सर वीटा प्युरिटी के ओम प्रकाश पांडे एवं बबलू शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को माला पहना उनका स्वागत किया, तत्पश्चात टाटा मोटर्स यूनियन कमिटी मेंबर व मजदूर नेता विष्णु देव गिरी तथा स्थानीय अभिभावक फुलेश्वर शाह ने बच्चों को लड्डू खिला उनका उत्साह बढ़ाया. समाजसेवी सुबोध शरण ने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए बच्चों को ज्यादा से ज्यादा स्पोर्ट्स और व्यायाम से जुड़ने का आवाह्न किया. मौके पर मौजूद सभी अतिथियों ने बच्चों को इसी तरह आगे बढ़ते रहने और अपने समाज व राज्य का नाम रौशन करते रहने की ढेर सारी शुभकामनाएं दी.
![](https://i0.wp.com/lokalok.in/wp-content/uploads/2025/01/shiv-sai-construction.jpeg?fit=867%2C1137&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/lokalok.in/wp-content/uploads/2024/04/gsn-2024.jpeg?fit=577%2C899&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/lokalok.in/wp-content/uploads/2022/02/WhatsApp-Image-2022-02-24-at-6.31.37-PM.jpeg?resize=100%2C100&ssl=1)