आदित्यपुर : स्वामी स्वरूपानंद परमहंसदेव महाराजजी का जन्मोत्सव कार्यक्रम धूम धाम से संपन्न
Aadityapur : स्वामी स्वरूपानंद परमहंस देव जी महाराज का 2 दिवसीय जन्मोत्सव श्रद्धा भाव से सम्पन्न हुआ. गोलमुरी के केबुल टाऊन में कई कार्यक्रमआयोजित हुए. जिसमें जमशेदपुर के कई इलाकों से हजारों की संख्या में शिष्य, शिष्याएं शामिल हुईं. प्रातः 8 बजे से समवेत उपासना प्रारंभ हुआ जो 9.30 बजे तक चला. इसमें करीब हजारों की संख्या में शिष्य, शिष्याएं शामिल हुईं. उसके बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ. 10 बजे से नगर भ्रमण कीर्तन के कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. कीर्तन का माहौल ऐसा था कि सारा नगर गुरुदेव और ॐ की जयकारा से गूंज उठा. पूरा दिन स्वामी जी के लिखे कविता, संगीत प्रतियोगिता के बीच माहौल भक्तिमय हो उठा. अपराह्न 12 बजे से भोग वितरण का कार्यक्रम हुआ. इसमें करीब 2500 लोग भोग प्राप्त किए. शाम 6 बजे ॐ विग्रह पर सभी शिष्य, शिष्याएं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का समापन किया. जमशेदपुर अखंड मंडली के सचिव संजीव चंद्र राय ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्यामल बनर्जी, रामकृष्ण मिश्र, चंदन मोहंती, विश्व मालाकार, विश्वनाथ कर, देवाशीष घोष, शंकर गुईन, प्रदीप पॉल, प्रणब बराट, ज्ञान रंजन बराट, राम नंदी, उज्जवल दत्ता आदि गुरु भाइयों का काफी योगदान रहा. यह जानकारी मीडिया प्रभारी श्री शशांक गांगुली ने दी.