आदित्यपुर : नारी शक्ति, विद्या और धनलक्ष्मी की प्रतीक : पारूल सिंह


आदित्यपुर:- नारी शक्ति, विद्या और धनलक्ष्मी की प्रतीक है. नारी कोमल और कमजोर नहीं बल्कि शक्तिस्वरूपा है. उक्त बातें नगर निगम की अपर नगर आयुक्त पारूल सिंह ने नागरिक समन्वय समिति द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह के दौरान कही. उन्होंने कहा कि महिला घर की समाज की रीढ़ होती हैं. एक नारी अगर पढ़ जाय तो पूरा परिवार शिक्षित हो जाता है. इस कार्यक्रम में समाज की प्रबुद्ध महिलाओं, सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका, 70 वर्ष पूर्ण कर चुकी महिलाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेस नेता दिवाकर झा ने अपर नगर आयुक्त के समक्ष नगर निगम से जुड़ी समस्याओं को रखा. समाजसेवी महिला उषा पांडेय, लीलावती देवी, सुमन लता, करुणलता मिश्रा, ज्ञानवी देवी, सोनी देवी, सोनी ठाकुर, शशिप्रभा सिंह आदि मौजूद रहीं. नागरिक समन्वय समिति के वरीय महासचिव अजित कुमार, महासचिव विमल सिंह, नगर अध्यक्ष निरंजन मिश्रा, विनोद शंकर मिश्रा, वरिष्ठ नागरिक संघ के राजमंगल ठाकुर आदि मौजूद रहे.


