आदित्यपुर : एसयूसीआई ने अंचल सह प्रखंड कार्यालय गम्हरिया में पेंशन की समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
Adityapur : एसयूसीआई ने अंचल सह प्रखंड कार्यालय गम्हरिया में पेंशन की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में सरकार द्वारा दी जा रही मईया सम्मान पेंशन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन व अन्य सभी प्रकार के पेंशन योजना से बहुत सारे लाभुक और जरूरतमंद वंचितो को लाभ देने की मांग की गई है साथ ही जनता आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है. ज्ञापन बलेने के बाद अंचलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को राज्य कार्यालय में भेजा जाएगा, ताकि वार्ड और पंचायत के समस्त पेंशन धारकों को विशेष कर मुख्यमंत्री मईया पेंशन योजना में उत्पन्न विसंगतियों को दूर करने के लिए सिस्टम में सुधार का ऑप्शन लाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कर्मचारी और कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ साथ आज 12 दिसंबर से लाभुकों के सहायतार्थ और एक काउंटर खोला गया है.
ज्ञापन में अपनी मांगो में एसयू सीआई के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का फॉर्म जिन महिलाओं ने भी भर दिया है और 5 माह बीत जाने पर भी अब तक कोई पेंशन नहीं मिली है उनको जल्द से जल्द पेंशन दिया जाए. जिन लोगों ने भी किसी भी प्रकार का पेंशन फॉर्म भरा है उन सभी को जल्द से जल्द पेंशन मुहैया कराया जाए. साथ ही भीड़ को देखते हुए पर्याप्त कर्मचारी और कंप्यूटर ऑपरेटर की व्यवस्था करने की मांग की है.