आदित्यपुर : इंडोर स्टेडियम सरायकेला में एक दिवसीय अंतर विभागीय शतरंज प्रतियोगिता का सफल आयोजन, शिक्षा विभाग के जयदेव चंद्र त्रिपाठी 4 अंक बनाकर बने विजेता
Adityapur : सरायकेला-खरसवां जिला प्रशासन एवं जिला शतरंज संघ के संयुक्त तत्वाधान में इंडोर स्टेडियम सरायकेला में एक दिवसीय अंतर विभागीय शतरंज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया. जिसमें कुल 11 विभाग से 30 प्रतिभागी शामिल हुए. खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदीयार, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सत्येंद्र महतो, जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला शतरंज संघ के सचिव अजय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. चार चक्रों का खेल रैपिड पद्धति से खेला गया जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी को 15 मिनट और 10 सेकंड का इंक्रीमेंट दिया गया था. चार चक्रों के खेल का बाद इंडिविजुअल कैटिगरी में शिक्षा विभाग के जयदेव चंद्र त्रिपाठी 4 अंक बनाकर पहले स्थान पर रहे. दूसरे स्थान पर प्रधानमंत्री आवास विभाग के मुकेश नायक 3.5 तथा तीसरे स्थान पर 3 अंक बनाकर स्वास्थ्य विभाग के लव कुमार मंडल रहे. वही बेस्ट टीम का खिताब खेल विभाग को दिया गया जिसमें कि सौरव साव ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया. वही प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग की टीम को उपविजेता घोषित किया गया और तीसरे स्थान पर स्वास्थ्य विभाग की टीम रही. पुरस्कार वितरण समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.