आदित्यपुर स्टेशन 21 जनवरी तक बनकर हो जाएगा तैयार : रेल जीएम, टाटा से दिल्ली और जयपुर के लिए सीधी नई ट्रेन की उठी मांग

0
Advertisements

जमशेदपुर । साउथ इस्टर्न रेलवे के जीएम एके मिश्रा ने कहा कि आदित्यपुर रेलवे स्टेशन का विकास कार्य अगले 21 जनवरी तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. अब यहां पर 5 प्लेटफार्म बनाया गया है. यात्रियों को लंबी दूरी की ट्रेनों पर सवार होने के लिए भी 600 मीटर का प्लेटफार्न बना दिया गया है. अब यहां पर रेल यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. वे जमशेदपुर में ही 9 सांसदों, रांची के डीआरएम और चक्रधरपुर रेरल मंडल के डीआरएम के साथ हुई बैठक में बोल रहे थे. बैठक में सभी सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्र की मांगों को रखा.

Advertisements

रेल जीएम एके मिश्रा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि किसी भी स्टेशन पर ठहराव तब होता है जब वहां से यात्री बड़ी संख्या में ट्रेनों पर सवार होते हैं. पूर्व में कई ट्रेनों का ठहराव भी बंद कर दिया गया था, लेकिन अब अधिकांश ट्रेनों का ठहराव दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि ट्रेनों के ठहराव की हरी झंडी रेलवे बोर्ड से ही मिलती है. वे सिर्फ मांग को ही पहुंचा सकते है.

रेल जीएम ने कहा कि टाटानगर स्टेशन का विकास 319 करोड़ रुपये से होने वाला है. इसके लिए टेंडर भी निकाला गया है. जीएम ने कहा कि आदित्यपुर स्टेशन पर अब प्लेटफार्मों की संख्या 5 हो गई है. यहां का काम 21 जनवरी तक पूरी कर ली जाएगी. प्लेटफार्मों की लंबाई भी 600 मीटर कर दिया गया है.

जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि उन्होंने रेल जीएम से टाटा से जयपुर और टाटा से दिल्ली के लिए अलग से ट्रेन चलाने की मांग की है. साथ ही टाटा से रांची भाया नामकुम होकर नई रेलवे लाईन बिछाकर झारखंड के यात्रियों को सेवा देने की मांग की. साथ ही चांडिल, बोड़ाम, पटमदा और बांदुवान होते ही नई रेलवे लाइन बिछाकर पिछड़े क्षेत्र के यात्रियों को भी ट्रेनों का लाभ देने की मांग की है. इसके अलावा बंगाल के सांसदों ने भी अपने स्तर से ट्रेनों संबंधी मांगों को बारी-बारी से रखा.

Thanks for your Feedback!

You may have missed