आदित्यपुर : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में नेताजी की जयंती पर भाषण प्रतियोगिता, निबंध और लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
Adityapur : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में बुधवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती के अवसर पर महाविद्यालय के एक्टिविटी सेल और आईक्यूएसी द्वारा भाषण प्रतियोगिता तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सत्यप्रिय महालिक ने नेता जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उनसे सीख लेने की प्रेरणा दी. आयोजित प्रतियोगिताओं में लगभग दो दर्जन प्रतिभागियों ने भाग लिया. भाषण प्रतियोगिता में कुमारी ओमीषा पति, पार्वती, नंदिनी कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तीसरे स्थान पर रहे. हिंदी निबंध प्रतियोगिता में लक्ष्मी कुमारी, प्रिया दत्ता, भवानी क्रमशः प्रथम द्वितीय और तीसरे स्थान पर रहे. उर्दू में सबा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि अंग्रेजी निबंध में पार्वती, आजाद, आँचल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी विजेताओं को गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा. कार्यक्रम का संचालन प्रो सुदेष्णा बनर्जी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रो कुमारी प्रियंका ने दिया. इस अवसर पर डॉ अर्चना गुप्ता, प्रो. मलिका हेजाब, प्रो शाहिना नाज़ व अन्य शिक्षको के साथ तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.