आदित्यपुर : एसपी ने किया मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन, होली और रमजान पर भी चर्चा

0
Advertisements

आदित्यपुर:- मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावाँ मुकेश कुमार लुनायत द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला/चांडिल,पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय ,सभी थाना प्रभारी,अंचल निरीक्षक एवं शाखा प्रभारियों के साथ कार्यालय सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी  का आयोजन किया गया. अपराध गोष्ठी में फ़रवरी माह में हुए अपराध की विस्तृत समीक्षा करते हुए उद्भेदन हेतु दिशा निर्देश दिया गया एवं फ़रवरी माह में निष्पादित कांडो/यू डी कांडो की थानावार समीक्षा करते हुए मार्च माह में अधिकाधिक निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया. साथ ही रमज़ान एवं आगामी होली त्यौहार /ईद उल फ़ितर/सरहुल पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण हेतु विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
1. सभी संबंधित थाना प्रभारियों के साथ अफीम की अवैध खेती के विनष्टीकरण की समीक्षा की गई एवं पूर्व में किए गए विनष्टीकरण का पुनः सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया.
 
2. प्रहरी पहल की समीक्षा करते हुए उसे और प्रभावी बनाने के लिए संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में आगामी त्योहारों के मद्देनजर विशेष अभियान चलाकर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया.

3. सड़क सुरक्षा से संबंधित में सड़क दुर्घटना से संबंधित सभी घटना की प्रविष्टि 02 दिनों के अंदर करने हेतु  निर्देशित किया गया. सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतु प्रभावी रूप से वाहन चेकिंग करना एवं एम0वी0आई एक्ट के विभिन्न धाराओं में कार्रवाई करना.


4. मादक और नशीले पदार्थों ,ब्राउन शुगर की बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को तेज करते हुए एनडीपीएस एक्ट से संबंधित कांडो के आदतन अपराधियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध PITएनडीपीएस / निगरानी प्रस्ताव खोलने हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही अवैध शराब के विरूद्ध लगातार प्रभावी छापामारी अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया.

5. सभी थाना प्रभारियों को बलात्कार,पोक्सो एक्ट से संबंधित काण्डों को 60 दिन के अन्दर निष्पादित करना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया.

6. थाना के चिन्हित अपराध कर्मियों के विरुद्ध CCA/ निगरानी/ बेल कैंसिलेशन का प्रस्ताव समर्पित करने हेतु निर्देशित किया.

7. पासपोर्ट का सत्यापन 05 दिन के अन्दर पूर्ण कर पोर्टल में अपलोड करने का निर्देश दिया गया. किसी भी परिस्थिति में पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर आवेदनकर्ता को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं करने हेतु निर्देशित किया गया.

8. डायल 112 के तहत प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारी को 15 मिनट के अंदर Respond करने हेतु निर्देशित किया गया.

9. विभिन्न कांडो में आरोपपत्रित एवं जेल से छूटे अपराधकर्मियों का सत्यापन कर निगरानी में रखने हेतु निर्देशित किया गया.
 
  10. सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी का अधिष्ठापन हेतु जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया.

12. अनुसूचित जाति /जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्रतिवेदित कांडो के निष्पादन हेतु संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया गया.

13. साइबर कांडों के संबंध में समीक्षा की गई एवं रोकथाम तथा कांड निष्पादन के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया.

14.  पुराने कांडों के त्वरित निष्पादन हेतु दिशा निर्देश दिया गया.


15. लंबित वारंट कुर्की का निष्पादन हेतु कार्य योजना तैयार कर लंबित की संख्या में कमी लाने हेतु विशेष दिशा निर्देश दिया गया.

16.CCTNS के अंतर्गत प्रविष्टि हेतु निर्देशित किया गया.

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed