आदित्यपुर: समाजसेवी गणेश प्रमाणिक ने दिखाई इंसानियत!बढ़ती ठंड को देख सैकड़ों लोगों को बाटे कंबल व साड़ी” जाने कौन है प्रमाणिक…

0
Advertisements

आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर सालडीह बस्ती छोटे परिवार से विलोम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता गणेश प्रामाणिक का अंदाज ही कुछ अलग है.जानें गणेश प्रमाणिक के समाज सेवा से जुड़े कुछ अनकहे किस्से

Advertisements

गणेश प्रमाणिक (समाज सेवी -आदित्यपुर)

गणेश प्रामाणिक एक साधारण बालक है वह एक छोटे बस्ती से विलोम करता है प्रमाणिक किसी परिचय का मोहताज नहीं है.सुबह से लेकर देर रात तक अपनी समाजसेवी सड़कों व बस्ती के गली मोहल्ले मैं लोगो को सेवा देता देख मिल जाता है. जैसे सड़क दुर्घटना में यदि कोई घायल हो गया तो उसे अस्पताल भिजवाना हो या किसी भूखे को खाना खिलाना हो,अस्पताल में किसी को इलाज कराना हो, या किसी असहाय गरीब मजदूर वर्ग के लोग किसी परेशानी से जूझ रहे हो तो वह हमेशा तत्पर खड़े होते नजर दिखते हैं .

परसुडीह गोल पहाड़ी मंदिर मैं वृद्ध महिलाओं को इंसानियत ग्रुप के सदस्य संघ कंबल वितरण करते हुए..

1.

2.

गणेश प्रमाणिक ने समाज सेवा के नाम पर एक अभियान भी चलाता है उस अभियान का नाम है “इंसानियत ग्रुप” उन्होंने इस अभियान मैं एक टीम बनाया है टीम के सभी सदस्यों का एक ही लक्ष्य मिलकर हर जरूरतमंद को उनकी सेवाएं मुहैया कराना एवं असहाय लोगों का सहारा बनना.


बता देना चाहूंगा प्रामाणिक सरायकेला जिला के आदित्यपुर सालडीह बस्ती का रहने वाला है वह एक निम्न परिवार से विलोम करता है प्रमाणिक का एक छोटा सा सैलून भी है जिसमें वे आधे समय काम में और बाकी समय लोगो के सामाजिक कार्य में लगे रहता है.

प्रामाणिक के कार्य को देख उन्हें कई दल के नेता का सम्मान व बस्ती वाशियो का प्यार मिलता है किसी के बुलावे पर प्रमाणित हमेशा तत्पर खड़ा रहता है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed