आदित्यपुर : लघु उद्यमी आज न्यू फैक्ट्री लाइसेंस एवं फैक्ट्री लाइसेंस रिन्यूअल के लिए आयोजित सार्वजनिक कैंप में आकर उठाएं लाभ

0
Advertisements
Advertisements

Adityapur : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम स्केल के उद्यमी आज शनिवार को न्यू फैक्ट्री लाइसेंस एवं फैक्ट्री लाइसेंस रिन्यूअल के लिए आयोजित सार्वजनिक कैंप में आकर लाभ उठाएं. यह कैम्प मेट्रो इंडस्ट्रीज के सामने टाटा कांड्रा मुख्य मार्ग पर लगाया गया है. बता दें यह अपील इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी रिफॉर्म ऑर्गनाइजेशन (इसरो) के अध्यक्ष रूपेश कतरियार ने सभी उद्यमियों से की है. बता दें कि इन दिनों इसरो अपने पहले स्थापना काल को स्थापना माह के रूप में मना रहा है. जिसके तहत संगठन तयशुदा पांच कार्यक्रम उद्यमियों के लिए कर रहे हैं. इसी क्रम से आज दूसरा कार्यक्रम आयोजित है. उन्होंने कहा कि इसरो की कार्यसमिति सदस्यों ने सभी लघु उद्यमियों से ( जो मेंबर नहीं हैं वो भी ) कैम्प में आकर सुविधा हेतु “न्यू फैक्ट्री लाइसेंस, एवं फैक्ट्री लाइसेंस रिन्यूअल का लाभ उठा सकते हैं. चूंकि यह एक सार्वजनिक कैंप है जो कि मेट्रो इंडस्ट्रीज के सामने लगाया जा रहा है. इस कैंप में पॉल्यूशन डिपार्टमेंट के CTO और CTE हेतु भी ऑनलाइन आवेदन में मदद की जाएगी. इसरो की पूरी टीम और विभाग के पदाधिकारियों की उपस्थिति में यह कार्य आज सम्पादित होगा.

Advertisements
See also  सोनारी थाना शांति समिति के देखरेख में शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से ईद उल फितर का नमाज संपन्न...

Thanks for your Feedback!

You may have missed